डोनेट फॉर देश: 138 के मल्टिपल में चंदा मांग रही कांग्रेस, ये ‘फर्जी डोमेन’ वाला मामला क्या?

अभिषेक

ADVERTISEMENT

Congress, Donate for Desh
Congress, Donate for Desh
social share
google news

Congress ‘Donate for Desh’: 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी ने फंड जुटाना शुरू कर दिया है. पार्टी ने इसके लिए क्राउड फंडिग मुहिम की शुरुआत की है. इसका स्लोगन ‘डोनेट फॉर देश’ दिया गया है. इसमें लोगों से 138 के गुणज (मल्टिपल) में डोनेशन मांगा जा रहा है. 18 दिसंबर, सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने पार्टी फंड में 138000 रुपए डोनेट कर इस अभियान की शुरुआत की. इस बीच क्राउड फंडिंग से डोनेशन की इस कोशिश में इस्तेमाल हो रहे डोनेशन लिंक को लेकर कुछ गफलत की बात कही जा रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उसके इस अभियान से घबरा गई है. पार्टी का आरोप है कि बीजेपी के तंत्र ने फर्जी डोमेन बना लोगों को भ्रमित करना शुरू कर दिया है.

सवाल यह है कि ये कांग्रेस से 138 के मल्टिपल में डोनेशन क्यों मांग रही है? यह भी कि ये फर्जी डोमेन के आरोप वाला मामला क्या है?

आखिर 138 रुपए ही क्यों मांग रही कांग्रेस?

कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है. इसकी स्थापना ब्रिटिश राज में 28 दिसंबर 1885 को ए. ओ. ह्यूम ने 72 सदस्यों के साथ मिलकर की थी. कांग्रेस ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महती भूमिका निभाई. देश की आजादी के बाद कांग्रेस देश की प्रमुख पार्टी बन गई. इस साल 28 दिसंबर को कांग्रेस की स्थापना के 138 साल हो जाएंगे. इसी के उपलक्ष्य में पार्टी ने 138, 1380 और 13800 के क्रम में चन्दा इक्कठा करने का ऐलान किया है. वैसे डोनेशन लिंक पर अपनी पसंद की रकम भी भरने का ऑप्शन है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

गांधी, तिलक के स्वराज फंड से है प्रेरित: वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव केसी. वेणुगोपाल ने मीडिया से बताया कि पार्टी महात्मा गांधी और बाल गंगाधर तिलक के विचारों से प्रेरित है. दरअसल साल 1920-21 में महात्मा गांधी ने ‘तिलक स्वराज कोष’ का गठन किया था जिसका उद्देश्य भारत के स्वतंत्रता संग्राम और ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष में सहायता के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि एकत्र करना था. वेणुगोपाल ने बताया कि, ठीक वैसे ही कांग्रेस द्वारा एकत्रित फंड का उद्देश्य समान संसाधनों के वितरण और अवसरों वाले भारत के निर्माण में पार्टी के प्रयासों को मजबूत करना है.

ADVERTISEMENT

फंड जुटाने वाली वेबसाइट के लिंक जैसे फर्जी डोमेन बनाए गए?

कांग्रेस ने फंड को जुटाने के लिए ‘डोनेट फॉर देश’ का स्लोगन दिया है. पार्टी इन इसके लिए Donateinc.in नाम की वेबसाइट बनाई है. इसके अलावा पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट INC.in पर भी ये डोनेशन कैंप रन कर रहा है. इसी बीच Donatefordesh.org के नाम पर एक अलग पोर्टल चल रहा है. इसे ओपन करने पर यूजर भारतीय जनता पार्टी की वेबसाइट पर चला जा रहा है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने इसे लेकर मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस की सोशल मीडिया की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘निरंकुश सत्ता, सारी संस्थाएँ, सारे संसाधन, सबसे ज़्यादा पैसा पास में होने के बावजूद BJP इतना डरती क्यों है? कांग्रेस ने डोनेशन कैंपेन शुरू किया तो ना सिर्फ़ घबरा गये बल्कि इनके तंत्र ने फ़र्ज़ी डोमेन बना कर भ्रमित करना भी शुरू कर दियाय कांग्रेस के डोनेट फॉर देश में आप सिर्फ़ http://donateinc.in के द्वारा ही डोनेट कर सकते हैं. वैसे हमारी नक़ल करने के लिए धन्यवाद – आपका डर देख कर अच्छा लगा!’

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT