AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची ED की टीम, पूछताछ के बाद किया डिटेन, जानिए पूरा मामला

अभिषेक

ADVERTISEMENT

The ED has been investigating AAP MLA Amanatullah Khan for alleged irregularities in the Delhi Waqf Board.
The ED has been investigating AAP MLA Amanatullah Khan for alleged irregularities in the Delhi Waqf Board.
social share
google news

ED raid on AAP MLA Amanatullah Khan: इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ED) की एक टीम मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में आज सुबह आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्ला खान के घर पहुंची. खान के घर पर छापेमारी के दौरान दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की एक बड़ी टुकड़ी ओखला में खान के घर के बाहर तैनात थी. जांच एजेंसी ED के अपने घर पहुंचने पर अमानतुल्ला खान ने कहा, 'ED के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर आए हैं.' आपको बता दें कि, AAP विधायक दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अवैध भर्ती और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित आरोपों का सामना कर रहे हैं. इस मामले में जांच भी चल रही है. 

यह तानाशाही कब तक चलेगी: अमानतुल्ला खान 

छापेमारी के जवाब में अमानतुल्ला खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर उन्हें और अन्य AAP नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, 'आज सुबह ही तानाशाह के आदेश पर उसकी कठपुतली ED मेरे घर पहुंची है. तानाशाह मुझे और आप नेताओं को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. क्या ईमानदारी से लोगों की सेवा करना अपराध है? यह तानाशाही कब तक चलेगी?'

AAP के नेता कर रहे 

ED की छापेमारी की खबर आने के बाद AAP नेता तुरंत अमानतुल्ला खान के समर्थन में आ गए. उन्होंने ED की कार्रवाई की विरोध किया और ये दावा किया कि नेता को गिरफ्तार किया जाएगा. AAP सांसद संजय सिंह ने एक्स पर ये लिखा कि, 'बीजेपी के राजनीतिक प्रतिशोध के कारण खान को निशाना बनाया जा रहा है.'

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

शराब नीति मामले में हाल ही में जमानत पर रिहा हुए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'ED के लिए यही एकमात्र काम बचा है. बीजेपी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाओ. ऐसा करने वालों को गिरफ्तार करो और जेल में डालो. उन्होंने लिखा 'हम टूटेंगे नहीं, दबेंगे नहीं.'

क्या है अमानतुल्ला खान पर आरोप?

अमानतुल्ला खान के खिलाफ ED का मामला इस आरोप पर आधारित है कि उन्होंने 2018 और 2022 के बीच अवैध रूप से कर्मचारियों की भर्ती की और वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से पट्टे पर दिया. ऐसए करके उन्होंने अवैध तरीकों से वित्तीय लाभ लिया. जांच एजेंसी ने पहले मामले के संबंध में खान से 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की है और दावा किया है कि उसने इन अवैध गतिविधियों के माध्यम से नकदी में 'अपराध की बड़ी रकम' अर्जित की है. इसमें आरोप लगाया गया है कि खान ने इस आय को अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने में निवेश किया.

ADVERTISEMENT

ED ने आप विधायक अमानतुल्ला खान को दिल्ली स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT