राजस्थान में चुनाव खत्म लेकिन फलोदी में हार-जीत पर सट्टा जारी, पल-पल बदल रहा सीटों का अनुमान
वोटिंग के बाद से आए नए आंकड़ों में बीजेपी की सीटों में इजाफे का अनुमान जताया जा रहा है. नए अनुमान के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी को 120 से 125 सीटें तो कांग्रेस को 65-70 सीटें मिल सकती हैं.
ADVERTISEMENT
Phalodi Betting Market: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है, लेकिन चुनावी सट्टेबाज अभी भी एक्टिव हैं. वैसे तो यह हर चौक-चौराहे का विमर्श है कि राजस्थान में कौन जीत रहा, लेकिन असली खेल तो सट्टा बाजार में चल रहा है. बाकी के चार प्रदेशों के साथ ही राजस्थान का भी चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को आएगा. इस बीच फलोदी सट्टा बाजार के सटोरिए अलग-अलग दावे कर रहे हैं.
वोटिंग खत्म होने के बाद से ही फलोदी के सट्टा बाजार में हलचल बढ़ गई है. मतदान के बाद नए सिरे से आकलन चल रहे हैं. सट्टा बाजार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) को आगे बता रहा है. वोटिंग के बाद से आए नए आंकड़ों में बीजेपी की सीटों में इजाफे का अनुमान जताया जा रहा है. नए अनुमान के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी को 120 से 125 सीटें तो कांग्रेस को 65-70 सीटें मिल सकती हैं. बाजार में फिलहाल बीजेपी का भाव 20 पैसा तो वही कांग्रेस का 4-5 रुपया चल रहा है.
आपको बता दें कि जिस पार्टी के जीतने की संभावना ज्यादा होती है उसका रेट कम, वही हारने वाली पार्टी का रेट ज्यादा होता है. सट्टा बाजार का आंकड़ा पल-पल में बदल रहा है. इससे पहले कांग्रेस के मेनिफेस्टो आने के बाद पार्टी को मिल रही सीटों में बढ़ोतरी देखी गई थी.
ADVERTISEMENT
Disclaimer: इस खबर का मकसद केवल सट्टा बाजार में चल रहे रुझानों को दिखाना है. न्यूज तक इन दावों का समर्थन नहीं करता है. नतीजे इससे अलग भी हो सकते हैं. सट्टा खेलना कानूनन अपराध है.
ADVERTISEMENT