राज्यसभा की 12 सीटों पर 3 सितंबर को होगा मतदान, फिलहाल क्या है उच्च सदन का नंबर गेम? जानिए
Rajya Sabha Election: राज्यसभा में फिलहाल 226 सदस्य हैं. इसमें सत्तारूढ BJP के 90 वहीं NDA गठबंधन के 101 सदस्य है. यानी की राज्य सभा में बीजेपी-NDA के पास बहुमत नहीं है.
ADVERTISEMENT
Rajya Sabha Election: चुनाव आयोग ने नौ राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर चुनावों का ऐलान कर दिया है. इनमें असम, बिहार और महाराष्ट्र की दो-दो सीटें साथ ही हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा की एक-एक सीट है. ये 12 सीटें राज्यसभा सदस्यों के लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद खाली हुई है. चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 21 अगस्त तक नामांकन कराना है और तीन सितंबर को मतदान होंगे.
आपको बता दें कि, असम में कामाख्या प्रसाद ताशा और सर्वानंद सोनोवाल, बिहार में मीसा भारती और विवेक ठाकुर, हरियाणा के दीपेंद्र हुड्डा, मध्यप्रदेश के ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया, महाराष्ट्र से छत्रपति उदयन राजे भोसले, पीयूष वेदप्रकाश गोयल, राजस्थान से केसी वेणुगोपाल और त्रिपुरा से बिप्लब देव के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद इन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं इसके साथ ही तेलंगाना के केशवराव और ओडिशा की ममता मोहन्ता के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर भी चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव के बाद चुने जाने वाले सदस्य निवर्तमान सदस्यों के बाकी बचे कार्यकाल के लिए होंगे जिनका कार्यकाल 2025 से 2028 के बीच का हैं.
ये है पूरा कार्यक्रम
चुनाव आयोग ने बताया कि राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26-27 अगस्त होने की संभावना है. मतदान तीन सितंबर को संबंधित राज्यों की विधानसभाओं में सुबह नौ बजे से चार बजे तक होगा. उसी शाम पांच बजे से मतगणना होगी और रात तक नतीजे आ जाएंगे. वैसे इस चुनाव में भी बीजेपी को उम्मीद है कि वो एक दो सीटों पर कब्जा जमा सकती है.
क्या है राज्यसभा में नंबर गेम?
संसद के उच्च सदन यानी राज्य सभा में सदस्यों की संख्या 250 होती है. इनमें से 238 सदस्य राज्यों तथा संघ शासित प्रदेशों से चुने जाते है. इसके साथ ही 12 सदस्यों को देश के राष्ट्रपति नामांकित करते है. राज्यसभा में फिलहाल 226 सदस्य हैं. इसमें सत्तारूढ BJP के 90 वहीं NDA गठबंधन के 101 सदस्य है. यानी की राज्य सभा में बीजेपी-NDA के पास बहुमत नहीं है. यही वजह है कि, बीजेपी उच्च सदन में अपना नंबर गेम बढ़ाने के फिराक में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT