हरियाणा में कांग्रेस ने 10 सीटों पर किया जीत का दावा, प्रदेश अध्यक्ष ने बताया अपना एग्जिट पोल

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. बीजेपी पिछली बार के आम चुनाव में सभी सीटें जीता था. इस बार एग्जिट पोल के आंकड़ों में उन्हें कुछ सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. सर्वे एजेंसियों का मानना है कि बीजेपी हरियाणा 6-8 सीटें जीत सकती है वहीं इंडिया गठबंधन 2-4 सीटें जीत सकता है. यानी कि इस बार कांग्रेस हरियाणा में अपना खाता खोलने जा रही है. कांग्रेस एग्जिट पोल को मोदी मीडिया पोल बता रही है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि 4 जून को इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रही है क्योंकि उन्हें इस बार 295 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं. इस बीच उन्होंने अपने राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से एग्जिट पोल को लेकर प्रतिक्रिया ली है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाइव चर्चा में कांग्रेस के अलग-अलग राज्य के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए. चर्चा में यूपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, महाराष्ट्र के नाना पटोले समेत कई नेता शामिल हुए.

एग्जिट पोल जनता के साथ धोखा, कांग्रेस जीत रहा सभी सीटें- उदयभान

हरियाणा को लेकर आए एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि एग्जिट पोल पूरी तरह जनता के साथ धोखा है. उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाता हुए कहा कि ये उनके द्वारा चुनाव आयोग पर और काउंटिंग एजेंट पर दबाव डालने के लिए कराया गया है. उदयभान ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा में शानदार चुनाव लड़ा है और कांग्रेस 10 में से 10 सीटें जीत सकती है.

क्या कहते हैं एग्जिट पोल 2024? 

आजतक एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को इंडिया ब्लॉक कड़ी टक्कर दे रहा है. आंकड़ों के मुताबिक इस बार इंडिया गठबंधन हरियाणा में 2-4 सीट जीत सकता है. वहीं सत्तारुढ़ बीजेपी 6-8 सीटें अपने नाम करने जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT