लोकसभा में काटा था टिकट अब पूर्व सांसदों को दिल्ली चुनाव में उतारने की तैयारी में लगी BJP! ये तीन नाम चर्चा में

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल फरवरी 2025 तक है, और इसे ध्यान में रखते हुए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) पदयात्रा निकाल रही है, जबकि कांग्रेस अपने संगठन और ब्लॉक यूनिट को मजबूत करने में जुटी है. हालांकि, बीजेपी के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है, जो पिछले दो दशकों से दिल्ली में सत्ता से बाहर है. बीजेपी ने पिछले तीन लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सभी सात संसदीय सीटों पर जीत हासिल की है, लेकिन वह विधानसभा चुनाव में यह प्रदर्शन दोहरा नहीं पाई है.

ये तीन नाम चर्चा में

इस बार बीजेपी के सामने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना प्रदर्शन सुधारने की चुनौती है. पार्टी ने उन पूर्व सांसदों को तैयारी करने के लिए कहा है, जिन्हें आम चुनावों में टिकट नहीं मिला था. सूत्रों के अनुसार, रमेश बिधूड़ी, परवेश वर्मा और मीनाक्षी लेखी को 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा गया है. ऐसी संभावना है कि ये तीनों पूर्व सांसद बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

कहां से होंगे मैदान में?

वहीं, गौतम गंभीर, हंसराज हंस और डॉ. हर्षवर्धन के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. 2024 के आम चुनाव में बीजेपी ने उन केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारा था, जो राज्यसभा सांसद थे. सूत्रों का कहना है कि पार्टी उसी तर्ज पर दिल्ली के पूर्व सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतार सकती है. पार्टी के सूत्रों के अनुसार, रमेश बिधूड़ी को तुगलकाबाद या बदरपुर से, मीनाक्षी लेखी को कस्तूरबा नगर या ग्रेटर कैलाश से, और परवेश वर्मा को मटियाला, नजफगढ़ या महरौली से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

नए सांसदों को दिया था मौका

रमेश बिधूड़ी 2003 से 2013 तक तुगलकाबाद से तीन बार लगातार दिल्ली विधानसभा के लिए चुने गए थे, जबकि 2013 में परवेश वर्मा महरौली से दिल्ली विधानसभा के लिए चुने गए थे. हालिया लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कई मौजूदा सांसदों की जगह नए उम्मीदवारों को टिकट दिया था. इनमें चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया शामिल थे. केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी का टिकट रिपीट हुआ था.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT