हरियाणा में कांग्रेस का ऐसा भौकाल कि, 95 दिनों तक स्लिपलेस नाइट मोड में सीएम नायब सिंह सैनी
Haryana Election: चुनाव 95 दिन दूर है, ये मानकर ताबड़तोड़ एलान किए जा रहे हैं. कहते हैं कि 24 घंटे में से सिर्फ 3 घंटे सोते हैं.रात में 2-3 बजे सोते हैं. सुबह 6 बजे काम पर लग जाते हैं. 6 जून से यही सिलसिला चल रहा है.
ADVERTISEMENT
Haryana Election: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम बदलने का प्रयोग बीजेपी ने कई राज्यों में किया. हिमाचल को छोड़कर बाकी सब जगह प्रयोग सफल रहा. इसी फॉर्मूले पर हरियाणा में 10 साल से विराजमान मनोहर लाल खट्टर की विदाई हो गई. नायब सिंह सैनी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी का भाग्य बदलने के लिए सीएम बनाए गए थे. लोकसभा चुनाव में तो खट्टर के जाने का फायदा नहीं हुआ. अब सीएम सैनी विधानसभा चुनाव गंवाना नहीं चाहते.
चुनाव 95 दिन दूर है, ये मानकर ताबड़तोड़ एलान किए जा रहे हैं. कहते हैं कि 24 घंटे में से सिर्फ 3 घंटे सोते हैं.रात में 2-3 बजे सोते हैं. सुबह 6 बजे काम पर लग जाते हैं. 6 जून से यही सिलसिला चल रहा है. 4 जून को लोकसभा चुनाव का वो नतीजा आया था जिसमें बीजेपी की जमीन खिसक गई थी. 10 में से 5 सीटें बीजेपी हारने के बाद बीजेपी और नायब सिंह सैनी की नींद हराम है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने बना दिया माहौल
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से नौकरी, रोजगार, युवा को लेकर इतनी बातें की कि चुनाव का एजेंडा सेट हो गया. चुनाव के सेंटर में आ गया है युवा. हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी देखादेखी किसी इंटर्नशिप, अप्रेंटिसिशप के चक्कर में तो नहीं पड़े लेकिन ठान लिया कि युवा वोटरों को हाथ से जाने नहीं देंगे. नौकरी-रोजगार का तो कुछ नहीं लड़कों के हाथ में कैश थमाने की चाल चली है. अलग-अलग क्वालिफिकेशन के हिसाब से बेरोजगारी भत्ते में ही इंक्रीमेंट कर दिया. सैनी के भत्ते के फायदे का दायरा काफी बड़ा है. 2 लाख 61 हजार युवाओं को चुनाव से पहले बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता मिलने लगेगा. 2 लाख 61 हजार युवा मतलब 2 लाख 61 हजार घरों पर बीजेपी का निशाना.
सक्षम युवा योजना और बेरोजगारी भत्ते के तहत 12वीं पास बेरोजगारों का बेरोजगारी भत्ता 900 से बढ़ाकर 1200 कर दिया. ग्रेजुएट युवाओं का बेरोजगारी भत्ता 1500 से बढ़ाकर 2000 रुपये और एमए पास का बेरोजगारी भत्ता 3000 से बढ़ाकर 3500 रुपये कर दिया. चुनाव नजदीक आया तो नई मेधावी योजना लॉन्च हो गई. सरकार 90% से ज्यादा अंक लाने वाले बच्चों को 1लाख 11 हजार रुपये गिफ्ट करेगी. ऐसा कोई नया एलान नहीं हुआ कि जो 2 लाख 61 हजार छात्र बेरोजगारी भत्ते के भरोसे हैं उनको नौकरी-रोजगार मिलेगा कैसे.
कांग्रेस की काट के लिए सैनी ने कांग्रेस की एक और स्कीम उठाई. उज्ज्वला योजना से मिक्स किया और नई स्कीम बना दी घर-हर गृहिणी. 500 रुपये में सिलेंडर राजस्थान में अशोक गहलोत ने देना शुरू किया था. अब हरियाणा में बंटेगा. 500 रुपये में सिलेंडर का फॉर्मूला महंगाई की काट है जिसे बीजेपी ने भी अपनाया.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
500-500 रुपये में मिलेंगे सिलेंडर
हरियाणा के करीब 50 लाख गरीबी रेखा से नीचे BPL अंत्योदय परिवारों को साल में 12 सिलेंडर 500-500 रुपये में मिलेंगे. सिलेंडर भरवाते समय तो पैसे बाजार भाव पर देने होंगे. बाद में सरकार डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर से 500 रुपये से अकाउंट में डाल देगी. हर घर-हर गृहिणी योजना की सुविधा के लाभ के लिए epds.haryanafood.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.हरियाणा में सिलेंडर का औसत रेट 822 रुपये है. 500 रुपये वाली स्कीम से एक सिलेंडर पर 322 रुपये की बचत होगी. सैनी के इस एलान को उज्ज्वला योजना में मिल रही सुविधा की रीपैकेजिंग भी मान सकते हैं. सुविधा का फायदा उनको ही मिलेगा जो उज्ज्वला योजना में रजिस्टर्ड होंगे.
चुनाव वाले चार राज्यों में से महाराष्ट्र और हरियाणा दो ऐसे राज्य हैं जहां बीजेपी की सरकार है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को दोनों राज्यों में जबर्दस्त धक्का लगा. 2019 में जीरो कांग्रेस 2024 में चुनाव की दावेदार मानी जा रही है. कांग्रेस को रोकने के लिए बीजेपी नई-नई काट ढूंढ रही है लेकिन हर काट में दिख रही है कांग्रेस की छाप.
ADVERTISEMENT