पाक में जहर दिया गया तो फोन पर अपने साथी से लुई वुइटन के जूते कैसे मंगा रहा दाऊद इब्राहिम?
देश-दुनिया में अंडरवर्ल्ड डॉन और आतंकवादी दाऊद इब्राहिम का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. पाकिस्तान के कराची में उसके अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सोशल मीडिया और मीडिया में तेजी से फैलीं. मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि दाऊद को किसी अनजान शख्स ने जहर दे दिया है.
ADVERTISEMENT
NewsTak: देश-दुनिया में अंडरवर्ल्ड डॉन और आतंकवादी दाऊद इब्राहिम का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. पाकिस्तान के कराची में उसके अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सोशल मीडिया और मीडिया में तेजी से फैलीं. मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि दाऊद को किसी अनजान शख्स ने जहर दे दिया है. हालांकि, इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हुई है. अब इंडिया टुडे ने सूत्रों के माध्यम से पता लगाया है कि दाऊद अभी जिंदा है. इंडिया टुडे को दाऊद इब्राहिम की किसी व्यक्ति के साथ बातचीत का टेप मिला है. जिसमें उसे अपने लिए उस व्यक्ति से जूते और जमजम का पानी लाने की बात कहते हुए सुना जा सकता है.
फोन पर जूते मंगा रहा है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम
ऑडियो में साफ पता लग रहा है कि कराची में दाऊद कैसी ग्लैमरस लाइफस्टाइल जी रहा है. इंडिया टुडे टीवी ने जो ऑडियो क्लिप एक्सेस किया है उसमें दाऊद इब्राहिम अपने सहयोगी फारूक से बात करते हुए उसे जेद्दा से लुई वुइटन के जूते और पवित्र जमजम के पानी को लाने के लिए कह रहा है. लुई वुइटन एक फ्रेंच लग्जरी ब्रांड है. जो महंगे जूते, हैंडबैग और अन्य लग्जरी एक्सेसरीज बनाती है.
ऑडियो क्लिप में दाऊद का सहयोगी उसे कह रहा है कि “मैं हर नमाज में हर मौके पर आपके लिए दुआ करता हूं.” सहयोगी ने पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम से मिलने की अपनी योजना के बारे में बात की. वह कहता है कि “कल शुक्रवार की नमाज अदा करने के बाद, मैं मक्का के लिए रवाना होऊंगा. उमरा करूंगा और फिर मैं आपके पास पाकिस्तान आऊंगा. अगर आप कुछ चाहते हैं कि मैं आपके लिए वहां से कुछ लाऊं तो मुझे बताएं. इसका जवाब देते हुए दाऊद इब्राहिम कहता है, क्या तुम जेद्दा जाओगे?
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
क्या तुम्हें वह दुकान याद है जहां हम जूते खरीदा करते थे. फारूक जवाब देता है, वह दुकान बंद है. लेकिन, मैं दूसरी दुकान से आपके लिए लुई वुइटन के जूते लाऊंगा. दाऊद अपने जूते के साइज के बारे में जानकारी देते हुए जवाब देता है. ठीक है. मेरा साइज 42 या 9 नंबर है.
पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को कथित तौर पर जहर देने और अस्पताल में भर्ती कराने की अटकलें 17 दिसंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इंडिया टुडे टीवी ने जिन विश्वसनीय खुफिया सूत्रों से बात की, उन्होंने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है. एक पाकिस्तानी यूट्यूबर आरजू काज़मी ने यूट्यूब पर इसका दावा किया था. इसके बाद इन खबरों को बल मिला. यूट्यूबर ने इन अफवाहों को पाकिस्तान में अचानक इंटरनेट बंद होने से भी जोड़ा. हालांकि, सूत्रों ने इन दावों को खारिज कर दिया.
In a striking world exclusive, an audio tape of Dawood Ibrahim, thought to be India's most wanted terrorist, has been accessed and reveals his presence in Pakistan.#5Live #AIPrimeTime #DawoodIbrahim #Pakistan #WorldExclusive #AudioReveal @shivaroor pic.twitter.com/P1Pdrn4fQ8
— IndiaToday (@IndiaToday) December 18, 2023
ADVERTISEMENT
भगोड़ा आतंकवादी परिवार संग कराची में जी रहा है लग्जरी लाइफ
एक दूसरी बातचीत में दाऊद इब्राहिम की पहली पत्नी महजबीं शेख को एक शख्स से बातचीत करते सुना जा सकता है. जिसमें वह उस व्यक्ति को भाई कहकर बुला रही है. उसमें वह अपने लिए 1.5 लाख रुपए का एलवी बैग और 10 लाख रुपए के एक शॉल को लाने की बात कह रही है. भले ही दाऊद और उसका नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय जांच और प्रतिबंधों से जूझ रहा है रपर इस बातचीत से पता चलता है कि भगोड़ा दाऊद इब्राहिम वहां लग्जरी लाइफ जी रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT