Lok Sabha Election News Live: भागलपुर में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार, 150 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी
देश की सियासत से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election News Live: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश में हो रही हर सियासी हलचल पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. देश के इस चुनावी मौसम में सियासत के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 06:12 PM • 20 Apr 2024
नीतीश कुमार हमें कुछ भी बोले वह हमारे लिए आशीर्वचन होगा: तेजस्वी यादव
बिहार CM नीतीश कुमार के बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'वे अभिभावक हैं, बुजुर्ग हैं... वे हमें कुछ भी बोले वह हमारे लिए आशीर्वचन होगा... लेकिन व्यक्तिगत बातें बोलने से क्या बिहार के लोगों को फायदा होगा? वे कुछ भी बोलें हम तो आशीर्वाद ही मानेंगे लेकिन चुनाव में मुद्दों की बात होनी चाहिए. किसी पर इस तरह व्यक्तिगत टिप्पणी करके कोई फायदा नहीं है.'
- 05:40 PM • 20 Apr 2024
भागलपुर में राहुल, तेजस्वी ने किया रैली को संबोधित
राहुल गांधी ने बिहार में कहा, 'आज देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है, जिसे INDIA गठबंधन मजबूती के साथ लड़ रहा है. हम सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अन्याय को देश से मिटाएंगे और 'न्याय' को स्थापित करेंगे.
- 05:38 PM • 20 Apr 2024
दानिश अली जी ऐतिहासिक वोटों से जीत रहे हैं: अखिलेश यादव
लोकसभा चुनाव-2024 में साफ दिख रहा है कि दानिश अली जी ऐतिहासिक वोटों से जीत रहे हैं. इस बार पश्चिम की हवा हर जगह से BJP का सफाया करेगी. जनता ने BJP को पहले चरण के चुनाव में ही पलट दिया है. BJP का पहला शो, पहले दिन ही फ्लॉप रहा है.
- 05:36 PM • 20 Apr 2024
मीसा भारती ने CM नीतीश कुमार को घेरा
CM नीतीश कुमार के बयान पर पाटलिपुत्र सीट से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, 'अब चाचा जी(नीतीश कुमार) के लिए क्या बोलें. बिहार की जनता समझेगी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री क्या कहना चाह रहे हैं. हम उनपर क्या कहें. PM मोदी ने परिवारवाद पर बोलना बंद किया तो चाचा जी ने बोलना शुरू कर दिया है.'
- 05:35 PM • 20 Apr 2024
प्रियंका गांधी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में किया रोड शो
केरल के तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर के समर्थन में रोड शो किया.
- 04:20 PM • 20 Apr 2024
नीतीश कुमार ने साधा लालू यादव पर निशाना
बिहार के कटिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'आजकल कुछ लोग सब कुछ दावा करते हैं. जब उन्हें हटाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नियों को नियुक्त किया. अब उनके बच्चे हैं. 'अब पैदा तो बहुत कर दिया. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल बच्चा'. अब उन्होंने अपने बेटे, बेटियों और हर किसी को शामिल कर लिया है. वे हर जगह कुछ न कुछ कहते रहते हैं. वे पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सभी को बताना चाहता हूं कि कोई भी काम नहीं हो पाता था.'
- 04:00 PM • 20 Apr 2024
INDI गठबंधन में सब एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचारी हैं'
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'जिनका अपना परिवार, पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है जब वे दूसरों पर पत्थर फेंकते हैं तो पूरी जनता उनपर हंसती है. INDI गठबंधन में सब एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचारी हैं, कोई जेल में है तो कोई बेल पर है. PM मोदी वह नेता हैं जिन्होंने 24 साल देश के लिए खपाए हैं, पल-पल देश के लिए जीया है.'
- 03:53 PM • 20 Apr 2024
बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने स्थानीय कलाकारों के साथ बजाय ढोल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी मालदा में एक सार्वजनिक रैली के दौरान स्थानीय कलाकारों के साथ ढोल बजाती नजर आईं.
- 03:51 PM • 20 Apr 2024
भारत एक जीवंत लोकतंत्र है: प्रियंका गांधी वाड्रा
केरल के पथानामथिट्टा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'सबसे बड़ी चीज जिसने हमें एक साथ रखा है और जिसने हमारे देश की निरंतर प्रगति सुनिश्चित की है वह यह तथ्य है कि हम एक लोकतांत्रिक देश हैं. भाजपा हमेशा कहती है कि 70 वर्षों में क्या हुआ है, मुझे लगता है कि यह इस तथ्य से स्पष्ट है कि, हमने एक मजबूत और जीवंत लोकतांत्रिक राष्ट्र का निर्माण किया है. पाकिस्तान को देखिए, उस देश को देखिए जो हमारे साथ ही आजाद हुए थे, वे कहा हैं और हम कहा हैं.'
- 02:25 PM • 20 Apr 2024
बीजेपी बताए पिछले 10 साल में क्या किया?
राहुल गांधी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, 'लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की भाषा प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता. आपने 10 साल में क्या किया? देश में सबसे ज्यादा गरीबी क्यों है? देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी क्यों है? सिलेंडर 1200 का क्यों हो गया? आप देश को क्या देना चाहते हैं?'
- 01:51 PM • 20 Apr 2024
'INDIA गठबंधन की सरकार आएगी तो हम अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भागलपुर में कहा, 'जैसे ही INDIA गठबंधन की सरकार आएगी हम अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे. हिन्दुस्तान को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए. शहीद का दर्जा सबको मिले, पेंशन सबको मिले, कैंटीन सबको मिले. GST को हम बदलेंगे. एक टैक्स होगा, कम से कम टैक्स होगा. आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स का वेतन हम दोगुणा करेंगे.'
- 01:12 PM • 20 Apr 2024
150 से कम सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी: राहुल गांधी
BJP भले ही दावा कर रही है कि उनकी 400 से ज्यादा सीटें आएंगी लेकिन BJP को 150 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी.
- 01:11 PM • 20 Apr 2024
'नरेंद्र मोदी जी आपका ध्यान भटका कर देश का सारा धन अंबानी-अडानी को दे रहे हैं'
राहुल गांधी ने भागलपुर में कहा। 'आज हिंदुस्तान में 22 ऐसे लोग हैं, जिनके पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है. हिंदुस्तान में 70 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनकी आमदनी 100 रुपए से भी कम है. नरेंद्र मोदी जी आपका ध्यान भटका कर देश का सारा धन अंबानी-अडानी को दे रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी ने एयरपोर्ट-पोर्ट, बिजली-खदान, सोलर-विंड पॉवर, डिफेंस सेक्टर.. सबकुछ अडानी को सौंप दिया है.
- 01:10 PM • 20 Apr 2024
'अगर संविधान खत्म हो जाएगा तो गरीबों से सबकुछ छिन जाएगा'
आज देश में लोकतंत्र व संविधान को बचाने का चुनाव है.एक तरफ कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन है, जो हिंदुस्तान में संविधान और लोकतंत्र बचाने में लगा है दूसरी तरफ RSS-BJP है, जो संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं आज तक हिंदुस्तान के गरीब लोगों को जो मिला है, वह संविधान से मिला है. अगर संविधान खत्म हो जाएगा तो गरीबों से सबकुछ छिन जाएगा.
- 01:09 PM • 20 Apr 2024
बिट्टू के इस्तीफे पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने क्या कहा?
पूर्व कांग्रेस नेता तजिंदर पाल सिंह बिट्टू के इस्तीफे पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, 'हाईकमान को तय करना है कि वे किस कारण से बाहर गए हैं, उनकी क्या नाराजगी थी. कोई दूसरा सह प्रभारी लगाया जाएगा जो पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे.'
- 01:07 PM • 20 Apr 2024
कांग्रेस मुद्दों से भटक चुकी है: तजिंदर पाल सिंह बिट्टू
भाजपा में शामिल होने के बाद तजिंदर पाल सिंह बिट्टू ने कहा, 'मैंने कांग्रेस पार्टी में 35 साल लगाए हैं और आज मुझे लगता है कि कांग्रेस मुद्दों से भटक चुकी है. मैंने पंजाब के भले के लिए सोचा और भाजपा ज्वाइन की. आज पंजाब में अगर कोई सही विकल्प है, जो वहां के लोगों के लिए, पंजाब की तरक्की के लिए काम कर सकता है तो वो भाजपा है.'
- 12:39 PM • 20 Apr 2024
INDIA गठबंधन की होगी एकतरफा जीत: संजय सिंह
AAP नेता संजय सिंह ने कहा, 'तमिलनाडु और बंगाल में मतदान प्रतिशत अच्छा रहा है. जहां तथाकथित तौर पर इन लोगों का गढ़ कहते हैं, वहां चुनाव प्रतिशत कम हुआ है. वहां के मतदाताओं में उत्साह कम दिखा. कल जो पहले चरण का मतदान हुआ है इसमें INDIA गठबंधन की एकतरफा जीत होगी.'
- 12:16 PM • 20 Apr 2024
तजिंदर पाल सिंह बिट्टू ने सुबह कांग्रेस से इस्तीफा दिया और दोपहर में बीजेपी में शामिल हुए
बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में पूर्व कांग्रेस नेता तजिंदर पाल सिंह बिट्टू भाजपा में शामिल हुए. देखिए वीडियो-
- 12:14 PM • 20 Apr 2024
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और YSRCP प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने अनाकापल्ले में किया रोड शो
- 11:50 AM • 20 Apr 2024
पहले चरण में मतदाताओं ने INDI अलायंस को पूरी तरह नकार दिया है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'INDI अलायंस के लोग अपने स्वार्थ में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. इसलिए खबर यही हैं कि पहले चरण में मतदाताओं ने INDI अलायंस को पूरी तरह नकार दिया है. मतदाता जब मतदान करने जाता है तब सोचता है कि INDI गठबंधन वालों देश किसके हाथ में सौंपना है? कोई तो चेहरा बताओ? इतना बड़ा देश हम किसको सौंपे, कुछ तो बताओ?'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT