'इतना ज्यादा बच्चा पैदा कर दिए, अब सबको काम पर लगा दिए', लालू यादव पर नीतीश कुमार के बिगड़े बोल

अभिषेक

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस समय लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं. आज वो पूर्णिया में थे. पूर्णिया के बनमनखी में NDA उम्मीदवार संतोष कुशवाहा के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने लालू परिवार पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया. दरअसल उन्होंने कहा कि, ‘उन्होंने कई बाल-बच्चे पैदा किए हैं. क्या किसी को इतने बाल-बच्चा पैदा करने की जरूरत है?’ नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के दौरान भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के आधार पर लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों के कारण उन्हें(लालू यादव) गद्दी छोड़नी पड़ी, जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया. उनकी इस टिप्पणी से विपक्ष खासा नाराज हो गया है. 

नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, 'अब वह अपने बच्चों को बढ़ावा दे रहे हैं. ‘उन्होंने कई बाल-बच्चे पैदा किए हैं. क्या किसी को इतने बाल-बच्चा पैदा करने की जरूरत है?’ नीतीश कुमार ने आगे कहा, ‘उनकी बेटियां और दो बेटे पहले से ही सक्रिय राजनीति में हैं. वे वास्तव में क्या करते हैं? वे अपनी टिप्पणियों से सुर्खियां बटोरते हैं.’ 

नीतीश के बयान पर RJD ने कर दिया पलटवार 

नीतीश कुमार के लालू यादव पर कीये गए टिप्पणी पर उनकी बेटी और सांसद मीसा भारती ने कहा कि, 'समझ में नहीं आ रहा क्या बोलें इस पर... बिहार की जनता समझेगी. बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री क्या कहना चाह रहे हैं. जब हमारे साथ थे, तो उनको नहीं पता था? अब मोदीजी परिवारवाद पर बोलना बंद कर दिए हैं, तो चाचाजी शुरू किए हैं परिवारवाद पर बोलना.

वहीं नीतीश कुमार की इस टिप्पणी के बाद RJD प्रवक्ता एजाज अहमद ने लालू परिवार के खिलाफ किए गए शब्दों के चयन के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि, नीतीश का बयान 'अशोभनीय' है. लालू पर नीतीश के बयान में शालीनता की कमी है. यह लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के बाद एनडीए खेमे में व्याप्त निराशा के स्तर को दिखाता है. 

कांग्रेस ने भी नीतीश को घेरा 

कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा, 'लालू परिवार पर नीतीश की व्यक्तिगत टिप्पणी स्पष्ट करती है कि नीतीश के पास राज्य के वर्तमान और भविष्य के बारे में अपने दृष्टिकोण के बारे में बोलने के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने दावा किया कि, नीतीश ने जमीनी स्तर पर आकर्षण और संपर्क खो दिया है और अब वह ब्रांड बिहार के राजदूत नहीं हैं.'

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT