तमिलनाडु के ओपिनियन पोल से समझिए जनता का मूड, क्या अपना पिछला प्रदर्शन दुहरा पाएगी कांग्रेस-DMK?
तमिलनाडु के लिए आए इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक, प्रदेश की 39 लोकसभा सीटों पर इस बार का नतीजा पिछली बार से कुछ अलग देखने को मिल सकता है.

Tamilnadu Opinion Poll: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद देश में चुनावी माहौल सज गया है. बीजेपी, कांग्रेस से लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने चुनावी अभियान में जुटी हुई है. इस बीच ओपिनियन पोल भी सामने आ रहे है. दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु के लिए इंडिया टीवी-सीएनएक्स का लेटेस्ट ओपिनियन पोल आया है. इस सर्वे में तमिलनाडु के आंकड़े चौकाने वाले है. सर्वे में एक तरफ जहां साउथ में बीजेपी की स्थिति मजबूत होती दिख रही है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और प्रदेश के सीएम स्टालिन की पार्टी DMK की स्थिति पिछले चुनाव की अपेक्षा कमजोर होती नजर आ रही है. आइए आपको बताते हैं इंडिया टीवी-सीएनएक्स के सर्वे के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर क्या है तमिलनाडु की जनता का मूड.
बीजेपी-NDA को हो सकता है फायदा!
तमिलनाडु के लिए आए इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक, प्रदेश की 39 लोकसभा सीटों पर इस बार का नतीजा पिछली बार से कुछ अलग देखने को मिल सकता है. ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार के चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व में बने INDIA अलायंस जिसमें सीएम स्टालिन की पार्टी DMK के साथ कई अन्य दल शामिल है वो कुल मिलाकर लोकसभा की 30 सीटें जीत सकते है. पार्टी वर बात करें, तो एमके स्टालिन की DMK को 18 सीटें और उसकी सहयोगी कांग्रेस को आठ सीटें मिलने की संभावना है.
वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को पांच सीटें मिलने की संभावना है. पिछले दिनों बीजेपी के साथ गठबंधन में रही पार्टी AIADMK तमिलनाडु में चार सीटें जीत सकती है.
2019 के चुनाव के नतीजे भी जान लीजिए
तमिलनाडु में हुए 2019 के चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए राहत भरे थे. कांग्रेस को पूरे देश से निराशा हाथ लगी थी लेकिन पंजाब, केरल के साथ तमिलनाडु ही वो राज्य था जहां कांग्रेस का स्ट्राइक रेट सही रहा था. कांग्रेस ने केरल के बाद सबसे ज्यादा 8 सीटें तमिलनाडु से ही जीती थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने तमिलनाडु में 8 सीटें लड़कर सभी 8 सीटें और DMK ने 24 सीटें लड़कर सभी 24 सीटें जीती थी. तमिलनाडु की बाकी पार्टियों के साथ मिलकर कांग्रेस के संयुक्त प्रोग्रेसिव अलायंस(UPA) ने प्रदेश की 39 में से 38 सीटें जीती थी.










