लोकसभा चुनाव 2024: चंडीगढ़ से बीजेपी ने किरण खेर का टिकट काट संजय टंडन को उतारा, कौन हैं ये?

अभिषेक

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी 10वीं लिस्ट का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने इस लिस्ट में चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश और बंगाल के लिए अपने नौ उम्मीदवारों की घोषणा की है. लिस्ट में उत्तर प्रदेश की सात और पश्चिम बंगाल की आसनसोल और चंडीगढ़ सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. बीजेपी ने चंडीगढ़ से वर्तमान सांसद किरण खेर का टिकट काट दिया है और उनकी जगह संजय टंडन को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा बंगाल के आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ एसएस अहलुवालिया को उतारा गया है. आइए आपको बताते हैं किसे कहा से मिला है टिकट और किसका कटा है टिकट. 

बीजेपी नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को बलिया से टिकट दिया है, बता दें कि पिछली बार बीजेपी से यहां के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह मस्त थे जो वर्तमान में यहां से सांसद हैं. चर्चित सीट गाजीपुर से दिवंगत बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है जिनके सामने बीजेपी ने पारसनाथ राय को उतारा है. बीजेपी ने मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव के सामने जयवीर ठाकुर को टिकट दिया हैं. जयवीर ठाकुर अलीगढ़ की बरौली विधानसभा से विधायक हैं और यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं. 

उत्तर प्रदेश में इन्हें मिला है टिकट 

- मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर

- कौशाम्बी से विनोद सोनकर

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

- फूलपुर से प्रवीण पटेल

- इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

- बलिया से नीरज शेखर

ADVERTISEMENT

- मछलीशहर से बीपी सरोज

- गाजीपुर से पारस नाथ राय

चंडीगढ़ और आसनसोल से इन्हें मिला टिकट 

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी ने संजय टंडन को टिकट दिया. आपको बता दें कि,  वर्तमान में यहां से अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर बीजेपी से सांसद हैं. पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी ने एस एस अहलूवालिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि, इससे पहले बीजेपी ने इस सीट से भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को टिकट दिया था लेकिन  टिकट मिलने के बाद उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. हालांकि उन्होंने ये बात भी कही थी कि, मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी जहां से कहेगी मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा. 

कौन हैं संजय टंडन?

संजय टंडन का जन्म 10 सितंबर 1963 को अमृतसर में हुआ था. उनके पिता स्वर्गीय बलरामजी दास टंडन थे, जो पंजाब के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता रहें. उन्होंने १४ वर्षों तक पंजाब में नगर सलाहकार के रूप में कार्य किया और पंजाब में छह विधानसभा चुनाव जीते थे. संजय टंडन ने चंडीगढ़ में दयानंद एंग्लो वैदिक कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद पंजाब विश्वविद्यालय बीकॉम (एकाउंटेंसी में ऑनर्स) का कोर्स किया. 

संजय टंडन एडमिनिस्ट्रेटिव एडवाइजरी काउंसिल, चंडीगढ़ प्रशासन के और स्थायी समिति कानून और व्यवस्था गृह विभाग चंडीगढ़ प्रशासन और भारत विकास परिषद चंडीगढ़ सहित कई समितियों के सदस्य हैं. संजय टंडन गैर सरकारी संगठनों सक्षम फाउंडेशन और बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन के माध्यम से कई सामाजिक सेवा गतिविधियां भी चलाते हैं. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT