रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में क्यों नहीं जा रहे? राहुल गांधी ने बताई इसकी वजह

NewsTak Web

ADVERTISEMENT

Bharat Jodo Nyay Yatra
Bharat Jodo Nyay Yatra
social share
google news

Bharat Jodo Nyay Yatra: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है. कांग्रेस की तरफ से साफ किया जा चुका है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी इस कार्यक्रम में नहीं जाएंगे. कांग्रेस ने पिछले दिनों कहा कि वह ससम्मान इस न्योते को ठुकरा रही है, क्योंकि यह राष्ट्रीय स्वयंसेवत संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कार्यक्रम है. कांग्रेस के इस फैसले पर तमाम सवाल हो रहे हैं. इस बीच भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी से भी यह सवाल पूछा गया है. राहुल गांधी की यात्रा मणिपुर के बाद अभी नागालैंड पहुंची है और उन्होंने वहीं पर इस सवाल का जवाब दिया है.

राहुल गांधी ने कहा है कि, ’22 तारीख का जो कार्यक्रम है वह राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है. हमारे हिंदू धर्म के जो लीडर, अथॉरिटी हैं, उन्होंने कहा कि वह नहीं जाएंगे क्योंकि राजनीतिक कार्यक्रम है. RSS-BJP ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को चुनावी कलेवर दे दिया है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष जी ने वहां जाने से इंकार किया था. जहां तक धर्म की बात है, हम सभी धर्मों के साथ हैं. हम ये कहना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी से जो भी जाना चाहे, वो जा सकता है.’

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के लिए ऐसे किसी कार्यक्रम में जाना बहुत मुश्किल है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस के इर्द-गिर्द डिजाइन किया गया है.

अगला चुनाव INDIA जीतेगा: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने नागालैंड और मणिपुर से किया गया वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मणिपुर में त्रासदी हुई लेकिन पीएम ने यहां आना उचित नहीं समझा, यह शर्मनाक है. राहुल गांधी ने दावा किया है कि आने वाला लोकसभा चुनाव विपक्ष का इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) जीतेगा. राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की स्थिति बेहद अच्छी है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कुछेक जगहों को छोड़कर बाकी कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने भरोसा जताया कि, ‘ज्यादातर जगह आसान है , एक दो जगह दिक्कत है , लेकिन हम उसका समाधान कर लेंगे.’

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT