शेख हसीना पर PM मोदी और विदेश मंत्री के सामने राहुल गांधी ने दो बड़ी बातें कह दीं, जानिए

अभिषेक

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में कल तख्तापलट हो गया. PM शेख हसीना देश छोड़कर भारत आ गई और वहां सेना ने अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान कर दिया. इन सब के बीच भारत में भी सियासी हलचलें तेज हो गई है. शेख हसीना के देश में शरण लेने के बाद आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर सभी को ब्रीफ किया. इस बैठक में अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित विपक्षी नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल मौजूद रहें. इस बैठक में बांगलादेश को लेकर भारत की रणनीति को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, वो इस मुद्दे पर सरकार के साथ हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश के प्रति हमारी मीडियम और लॉंग टर्म स्ट्रेटजी होना चाहिए. 

कौन-कौन था मौजूद?

सरकार ने बांग्लादेश के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई. यह बैठक संसद परिसर में हुई. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्‌डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू बैठक में मौजूद हैं. राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल भी बैठक में पहुंचे हैं. डीएमके के टीआर बालू, जेडीयू के लल्लन सिंह, एसपी के राम गोपाल यादव, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय, राजद की मीसा भारती, एसएस (यूबीटी) के अरविंद सावंत, बीजेडी के सस्मित पात्रा, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले, टीडीपी के राम मोहन नायडू भी सर्वदलीय बैठक में मौजूद हैं.

राहुल गांधी ने क्या कहा?

भारत-बांग्लादेश की स्थित को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहें. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी सहित विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि, वह इस मुद्दे पर सरकार के  साथ है. राहुल गांधी ने कहा, बांग्लादेश के प्रति हमारी मीडियम और लॉंग टर्म स्ट्रेटजी होना चाहिए. उन्होंने विदेश मंत्री से ये सवाल पूछा कि, क्या इसमें किसी विदेशी ताकत का हाथ है? इस सवाल के जवाब में एस जयशंकर ने कहा, बाहरी ताकत का हाथ होने की बात करना अभी जल्दबाज़ी है. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बांग्लादेश से भारतीयों को एयरलिफ्ट करना पड़े, अभी ऐसी नौबत नहीं: विदेश मंत्री

सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि, बांग्लादेश की स्थिति पर भारत सरकार कड़ी नजर रख रही है, जो भी स्थिति होगी उसके बारे में सूचित किया जाएगा. विदेश मंत्री ने बताया कि बांग्लादेश में करीब 12 से 13000 भारतीय हैं. स्थिति इतनी चिंताजनक नहीं है कि उनको एयरलिफ्ट करने की नौबत आए. शेख हसीना भारत में ही रहेंगी या किसी दूसरे देश में राजनीतिक शरण लेंगी इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. सरकार ने हसीना से संक्षिप्त चर्चा की है और उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं पर अभी कुछ भी तय नहीं किया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT