24 घंटे से भी कम समय में शुरू होने वाला है राहुल गांधी का ‘खास मिशन’, उससे पहले हो गया एक बदलाव

अभिषेक

ADVERTISEMENT

Rahul Gandhi Nyay Yatra (1)
Rahul Gandhi Nyay Yatra (1)
social share
google news

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस रविवार यानी 14 जनवरी से राहुल गांधी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू करने जा रही है. इसी बीच मणिपुर सरकार और कांग्रेस के बीच यात्रा के शुरुआती पॉइंट को लेकर खींचतान देखने को मिली. हालांकि अब कांग्रेस ने अपने यात्रा प्लान में ही बदलाव कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला और साथ ही कांग्रेस के नए प्लान के बारे में.

इम्फाल नहीं थौबल से शुरू होगी राहुल की यात्रा

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मणिपुर से शुरू होनी है. यात्रा को हरि झंडी दिखाने के लिए प्रदेश की राजधानी इम्फाल के एक पब्लिक ग्राउन्ड में कार्यक्रम को लेकर मणिपुर सरकार से परमिशन मांगा गया था. प्रदेश सरकार ने पहले तो इनकार किया फिर एक सीमित संख्या में समर्थकों की इजाजत दे दी. हालांकि अब कांग्रेस ने मणिपुर सरकार की शर्तों को नहीं माना है और अपने कार्यक्रम का वेन्यू ही बदल दिया है.

कांग्रेस ने बीते दिन यानी शुक्रवार को बताया कि, वह इम्फाल से 34 किमी दूर पड़ोसी जिले थौबल के एक निजी मैदान से 14 जनवरी को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यात्रा की शुरूआत करेगी. पार्टी ने यह भी बताया कि, केवल कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया है, यात्रा के मार्ग में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

आखिर राहुल मणिपुर से ही क्यों शुरू कर रहे यात्रा

मणिपुर में पिछले साल तीन मई को कुकी और मैतेई समुदाय के लोगों के बीच जातीय संघर्ष से हिंसा की शुरुआत हुई थी. इसके बाद से प्रदेश में अबतक 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 60000 से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं. यात्रा के मणिपुर से शुरुआत करने पर कांग्रेस के महासचिव वेणुगोपाल ने पिछले दिनों बताया था कि, मणिपुर देश का महत्वपूर्ण हिस्सा है और कांग्रेस पार्टी इस पूर्वोत्तर के राज्य के लोगों के ‘जख्मों पर मरहम’ लगाने की प्रक्रिया के तहत ऐसा कर रही है.

ADVERTISEMENT

अब जानिए क्या है ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ राहुल गांधी की पिछली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का ही नया संस्करण है. आगामी लोकसभा चुनाव को साधते हुए इस यात्रा को निकाला जा रहा है. यह यात्रा 67 दिन में 15 राज्यों के 110 जिलों से होते हुए लोकसभा की 100 सीटों को कवर करेगी. इस यात्रा के दौरान लगभग 6700 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. 14 जनवरी से शुरू होने वाली यह यात्रा मार्च के तीसरे सप्ताह में मुंबई में समाप्त होगी. यात्रा ज्यादातर बस से होगी, लेकिन बीच-बीच में पदयात्रा भी होगी.

ADVERTISEMENT

‘भारत जोड़ो यात्रा’ क्या थी?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सात सितंबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली थी. 136 दिन की इस पदयात्रा में 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों के 75 जिलों और 76 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए 4081 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी. कांग्रेस ने राहुल की इस यात्रा को बहुत सफल घोषित किया था.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT