महाराष्ट्र और बिहार का सर्वे INDIA गठबंधन को भी दे रहा जीत का कॉन्फिडेंस! मिल रही इतनी सीटें
विपक्ष के INDIA गठबंधन को कमजोर करने की कोई कवायद मोदी सरकार छोड़ना नहीं चाहती. इस बीच हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में क्या होगा.
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आने वाले तमाम सर्वे और ओपिनियन पोल में भारतीय जनता पार्टी का नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस(NDA) बाजी मारता दिख रहा है. विपक्षी गठबंधन INDIA अलायंस बहुमत से दूर ही दिख रही है. वैसे असल चुनावी नतीजे सर्वे से अलग हो सकते हैं, लेकिन मौजूद समय में सर्वे के मुताबिक INDIA गठबंधन पीछे तो जरूर दिख रहा है. इन सबके बावजूद कुछ ऐसे राज्य हैं, जहां INDIA गठबंधन की संभावनाएं भी बेहतर नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं ऐसे ही दो राज्यों के बारे में.
सबसे पहले बात महाराष्ट्र की, जहां सियासत तेजी से बदल रही है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) में हुई बड़ी टूट के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. विपक्ष के INDIA गठबंधन को कमजोर करने की कोई कवायद मोदी सरकार छोड़ना नहीं चाहती. इस बीच हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में क्या होगा. क्योंकि पिछली बार यहां शिवसेना और बीजेपी साथ लड़े थे, जिन्हें 48 में 41 सीटों पर जीत मिली थी. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में क्या होगा, इसे देखते हुए अलग-अलग सर्वे सामने आ रहे हैं.
महाराष्ट्र की 48 में से 26 सीटें MVA को!
‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे में महाराष्ट्र के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उनमें बीजेपी-शिंदे-अजित पवार गुट पर महाविकास अघाड़ी भारी पड़ती नजर आ रही है. ‘मूड ऑफ द नेशन’ के सर्वे में प्रदेश की 48 लोकसभा सीटों में से विपक्षी गठबंधन को 26 सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं NDA गठबंधन को 22 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी गठबंधन को जहां 40.5 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है, वहीं कांग्रेस के महाविकास अघाड़ी गठबंधन को 44.5 फीसदी वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
पार्टीवार सीटों की बात करें, तो बीजेपी को 22 सीटें, कांग्रेस को 12 सीटें, शिवेसना (उद्धव ठाकरे गुट) और एनसीपी (शरद पवार) दोनों को मिलाकर 14 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. वहीं, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित गुट) को 6 सीटें मिलती दिख रही हैं. यानी देखें तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ आने के बाद भी बीजेपी को कोई खास फायदा मिलता नहीं दिख रहा है.
ADVERTISEMENT
बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर कौन भारी?
बिहार के ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे के मुताबिक आने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से NDA को 32 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वामपंथी दलों के इंडिया गठबंधन के खाते में 8 सीटें जाती नजर आ रही हैं.
ADVERTISEMENT
पिछले चुनाव की बात करें, तो साल 2019 में बीजेपी, जदयू और अविभाजित लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) एक साथ लड़े थे. तब उन्हें 40 में से 39 सीटों पर जीत मिली थी. जिसमें बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16 और लोजपा ने छह सीटें जीती थी. तब विपक्ष को करारा झटका लगा था. कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट जीत पाई थी, जबकि राजद का तो खाता भी नहीं खुल पाया था.
ADVERTISEMENT