तेजस्वी चला रहे थे ओपन जीप बगल में राहुल गांधी और पीछे मीरा कुमार, बिहार में न्याय यात्रा में दिखा ऐसा नजारा
भारत जोड़ों न्याय यात्रा में आज एक गजब का नजारा देखने को मिला. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव आज राहुल गांधी के सारथी बने हुए दिखें.
ADVERTISEMENT
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा बिहार में चल रही हैं. यात्रा में आज एक गजब का नजारा देखने को मिला. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव आज राहुल गांधी के सारथी बने दिखें. राहुल की न्याय यात्रा रोहतास में चल रही थी जहां ओपन जीप में ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी यादव और बगल वाली सीट पर राहुल गांधी दिखें, वहीं पीछे की सीट पर लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार नजर आईं. राहुल के साथ तेजस्वी की ये जुगलबंदी उन विरोधियों की बातों का साफ जवाब है जो ये कह रहें थे कि, बिहार में INDIA अलायंस में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.
सासाराम, #बिहार से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की आज की शुरुआत @RahulGandhi pic.twitter.com/2EFQnuEmRg
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 16, 2024
पिछले दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार INDIA अलायंस और महागठबंधन को अलविदा कह बीजेपी के साथ चले गए. नीतीश के इस कदम के बाद से ही ऐसा कहा जा रहा था कि, प्रदेश में अलायंस की हालत खराब है. वहीं राहुल की औरंगाबाद में हुई पिछली जनसभा में अलायंस का कोई भी सहयोगी शामिल नहीं हुआ था, तब इन कायसबाजियों को बल मिला था लेकिन आज इन दोनों युवा नेताओं ने एकसाथ जनता के बीच आकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया. वैसे आपको बता दें कि राहुल की न्याय यात्रा पिछले कई दिनों से बिहार में है. यात्रा बिहार के बाद उत्तर प्रदेश में चलेगी.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
झूठ बोलने के फैक्ट्री हैं पीएम मोदी: तेजस्वी यादव
सासाराम में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘आज राहुल गांधी आए हैं, हम उनका स्वागत करते हैं. ये देशभर में घूम कर देश को जोड़ने का काम रहे हैं, ये बहुत जरूरी है. हमने पहले भी कहा था कि, मोदी जी झूठ बोलने के फैक्ट्री हैं, वे झूठ बोलने के होलसेलर, उत्पादक और डिस्ट्रीब्यूटर सब हैं. नीतीश कुमार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, ‘आप सब भलीभांति जानते हैं कि हमारे सीएम कैसे हैं, वह किसी की बात नहीं सुनना चाहते. वह कहते थे ‘मर जाऊंगा, लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा’ फिर भी वो बीजेपी में शामिल हों गए. ‘केवल 2024 में बीजेपी को हराने के लिए हम उनके साथ चले गए. इसके लिए आगे भी हमें चाहे कितना भी त्याग करना पड़े हम करेंगे’.
#WATCH सासाराम, बिहार: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज राहुल गांधी आए हैं, हम उनका स्वागत करते हैं। ये देशभर में घूम कर देश को जोड़ने का काम रहे हैं, ये बहुत जरूरी है…हमने पहले भी कहा था कि मोदी जी झूठ बोलने के फैक्ट्री हैं, वे झूठ बोलने के… https://t.co/KEZ8uNpVOu pic.twitter.com/JFt2WOAmjr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
ADVERTISEMENT
‘भारत न्याय यात्रा’ का ये है प्लान
राहुल गांधी 14 जनवरी से पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर से अपनी न्याय यात्रा की शुरुआत किये हुए हैं जो मार्च में मुंबई में जाकर समाप्त होगी. यह यात्रा देश के लगभग 14 राज्यों के 85 जिलों को कवर करेगी. 6700 किलोमीटर तक चलने वाली यह यात्रा मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT