राहुल गांधी के युवा न्याय को लागू कर रहे है तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी, जानिए कैसे?

रूपक प्रियदर्शी

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Telangana Congress News: लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणापत्र में युवा न्याय का एक चैप्टर जुड़वाया था. इसके तहत एक लाख की पक्की नौकरी देने का वादा किया गया था. हालांकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार तो नहीं बनी लेकिन जहां कांग्रेस की सरकार है वहां की सरकारों ने युवा न्याय लागू करना शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने की हैं. 

आनंद महिंद्रा को बनाया यूनिवर्सिटी का चेयरमैन 

युवाओं का स्किल डेवलप करने के लिए तेलंगाना सरकार ने देश की पहली यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी शुरू कर दी है. देश के बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा को यूनिवर्सिटी का चेयरमैन बनाया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों के मालिक आनंद महिंद्रा की गिनती देश के टॉप बिजनेस लीडर में होती है. अमेरिका में इन्वेस्टमेंट जुटाने गए रेवंत रेड्डी ने एलान किया कि आनंद महिंद्रा ज्वाइन कर रहे हैं.

अमेरिका की यात्रा पर जाने से पहले उन्होंने रंगारेड्डी जिले के बेगारिकंचे में स्किल यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग की आधारशिला रखी थी. बिल्डिंग बनने तक गचीबावली में इंजीनियरिंग स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया भवन में यूनिवर्सिटी काम चलेगा. यूनिवर्सिटी में जॉब ओरियंटेड 17 कोर्स की ट्रेनिंग की जाएगी जिससे कॉम्पिटेटिव जॉब मार्केट के लिए युवा को स्किल्ड किया जा सके. 

यूनिवर्सिटी एडमिशन मतलब जॉब की गारंटी 

आनंद महिंद्रा स्किल यूनिवर्सिटी में आईटीआई वाले मैकेनिक, कारपेंटर वाले स्किल्स की नहीं, फॉर्मा, लाइफ साइसेंस, एआई, रिन्यूबल एनर्जी, ई-कॉमर्स, गेमिंग जैसे 17 कोर्स की ट्रेनिंग देंगे.  कोर्स पूरा होने पर डिप्लोमा और डिग्री सर्टिफिकेट मिलेगा. यूनिवर्सिटी में एडमिशन का मतलब ही जॉब की गारंटी है. यूनिवर्सिटी में 3 साल के एडमिशन की फीस 50 हजार होगी. सिर्फ फीस से तेलंगाना सरकार की कमाई 170 करोड़ होने का अनुमान है. अलग-अलग कोर्स के लिए सरकार बड़ी कंपनियों के साथ टाइअप कर रही है. स्कूल ऑफ फॉर्मा एंड लाइफ साइसेंस के लिए डॉ रेड्डीज, स्कूल ऑफ ई कॉमर्स के लिए अदाणी लॉजिटिक्स, स्कूल ऑफ बैंकिंग, फाइनेंस के लिए एसबीआई, फिजिक्सवाला जुड़ सकते हैं. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

M&M यूनिवर्सिटी संभालेगी पूरी जिम्मेदारी 

स्कूल ऑफ आटोमेटिव के लिए खुद आनंद महिंद्रा की कंपनी M&M यूनिवर्सिटी आएगी. तेलंगाना सरकार ने पीपीपी मॉडल यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर शुरू की है जिसका एलान एक अगस्त को विधानसभा में हुआ था. अगले ही दिन आनंद महिंद्रा रेवंत रेड्डी से मिलने हैदराबाद में जुबली हिल्स वाले बंगले पर आए थे. तेलंगाना में आनंद महिंद्रा की महिंद्रा यूनिवसिर्टी पहले से चल रही है. 2 अगस्त को रेवंत रेड्डी भी महिंद्रा यूनिवर्सिटी के कॉन्वकेशन में मेहमान बनकर गए थे.

पूरा हो रहा है राहुल गांधी का 'युवा न्याय'

राहुल गांधी के युवा न्याय में भी अप्रेंटिशिप के बाद पक्की नौकरी की गारंटी दी गई थी. युवा न्याय में ग्रेजुएट होते ही एक साल की अप्रेंटिसशिप उसके पास एक लाख की पक्की नौकरी का एलान किया था. इस साल के बजट में मोदी सरकार भी इससे मिलती-जुलती स्कीम लेकर आई जिसे इंटर्नशिप नाम दिया है. तभी तो राहुल गांधी ने सरकार की स्कीम को कॉपी पेस्ट नाम दिया था.

ADVERTISEMENT

तेलंगाना के लिए इन्वेस्टर्स जुटाने के लिए रेवंत रेड्डी 10 दिन के लिए अमेरिका, दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं. पिछली बार रेवंत रेड्डी ने न्यू जर्सी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर भाषण दिया था. अब सीएम बनकर तेलंगाना में निवेश के लिए ऑफर दिया. इससे पहले रेवंत रेड्डी तेलंगाना के लिए इन्वेस्टर की तलाश में स्विट्जरलैंड के दावोस भी गए थे. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT