तेलंगाना चुनाव: सर्वे में पिछड़ते नजर आए KCR ने इस मामले में बाजी मारी, क्या बचा पाएंगे CM की कुर्सी?

तेलंगाना चुनाव 2023ः चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद पांच राज्यों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पांच राज्यों में एक तेलंगाना भी है…

सर्वे के बीच कांग्रेस और बीजेपी दोनों को पटखनी देते नजर आ रहे केसीआर

तेलंगाना चुनाव 2023ः चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद पांच राज्यों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पांच राज्यों में एक तेलंगाना भी है जहां 30 नवंबर को चुनाव होने है. तेलंगाना के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के नतीजे एकसाथ 3 दिसंबर को आएंगे. 2014 में जब तेलंगाना राज्य का गठन हुआ था तभी से के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS पहले TRS) सत्ता में है. पर तेलंगाना के हालिया सर्वे इशारा कर रहे हैं कि इसबार केसीआर के लिए राह आसान नहीं है. कांग्रेस से तगड़ी चुनौती है. इसी बीच केसीआर ने एक अर्ली मूव चला है.

इस मामले में केसीआर ने मारी बाजी

दर-असल 119 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा के लिए केसीआर ने अपने 115 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उन्हें राज्य में जनता के बीच प्रचार करके अपनी बढ़त बनाने में मदद मिली है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी और कांग्रेस अभी तक अपनी एक भी लिस्ट जारी नहीं कर पाई हैं. बीआरएस ने अपना घोषणा पत्र भी 15 अक्टूबर को जारी करने का ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री केसीआर खुद दो सीटों गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं. इस कदम से वह प्रचार के मोर्चे पर बढ़त हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. 17 सितंबर को छह चुनावी गारंटी की घोषणा करने के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी न करके इस मामले में पिछड़ती नजर आ रही है.

सर्वे में कांग्रेस के लिए दिखी है बढ़त

एबीपी सी-वोटर सर्वे के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस को 39 फीसद वोट शेयर के साथ 48 से 60 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. वहीं बीआरएस के खाते में 38 फीसद वोट शेयर के साथ 43 से 55 सीटें आने की संभावना है. बीजेपी को 16 फीसद वोट शेयर के साथ 5-11 सीटें ही मिल रही हैं. अन्य 7 फीसदी वोट के साथ 5-11 सीटों पर जीतते नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस ने तेलंगाना में लंबी छलांग लगाई है. पहले वह तीसरे नंबर पर थी. दर-असल कर्नाटक चुनाव से पहल तेलंगाना में बीजेपी और बीआरएस में सीधा मुकाबला माना जा रहा था. कर्नाटक चुनाव में बंपर जीत ने तेलंगाना में भी कांग्रेस के लिए हवा बदल दी. अब सर्वे में कांग्रेस सीधे तीसरे नंबर से पहले नंबर पर नजर आ रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + thirteen =