‘भारत माता’ वाला वीडियो शेयर कर BJP ने राहुल गांधी को घेरा पर इसका पूरा सच यहां जानिए!

बीजेपी ने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में क्लिप में राहुल गांधी ‘भारत माता’ को लेकर सवाल करते नजर आ रहे हैं.

'भारत माता' वाला वीडियो शेयर कर BJP ने राहुल गांधी को घेरा पर इसका पूरा सच यहां जानिए!

Rahul Gandhi news: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में घमासान मचा हुआ है. खासकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान, जहां असल मुकाबला इन्हीं दो पार्टियों के बीच माना जा रहा है. इस बीच बीजेपी ने अपने आधिकारिक X हैंडल (पहले ट्विटर) से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो क्लिप में राहुल गांधी ‘भारत माता’ को लेकर सवाल करते नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने इसे ‘शर्मनाक’ बताते हुए इसके कैप्शन में राहुल गांधी को ‘जॉर्ज सोरोस की कठपुतली’ कहा है. जॉर्ज सोरोस अरबपति अमेरिकी बिजनेसमैन हैं और बीजेपी अक्सर आरोप लगाती है कि वह भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ साजिश रचते हैं.

पर बीजेपी ने राहुल गांधी का जो वीडियो शेयर किया है इसकी पूरी कहानी अलग है. कांग्रेस के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की हेड सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए राहुल गांधी का पूरा वीडियो शेयर किया है. बीजेपी का वीडियो जहां सिर्फ 18 सेकेंड का है, वहीं सुप्रिया श्रीनेत ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें 3 मिनट 39 सेकेंड की स्पीच है. पहले आप यहां नीचे बीजेपी का वीडियो देखिए.

असल में राहुल गांधी ने यह स्पीच राजस्थान के बूंदी की रैली में दी है. वह रविवार को बूंदी पहुंचे थे. इस स्पीच में राहुल गांधी लोगों को ‘भारत माता’ से जुड़े सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. वह पूछ रहे हैं कि वह भारत माता कौन हैं, जिसकी हम सब, मैं आप, सभी लोग जय करते हैं.

सुप्रिया श्रीनेत ने शेयर किया पूरा वीडियो

राहुल गांधी इस वीडियो में बोल रहे हैं, ‘अभी चांदना जी ने नारा लगवाया भारत माता की जय. सवाल है कि सब लोग ये नारे लगाते हैं. बहुत सुनने को मिलता है भारत माता की जय. मगर ये भारत माता है कौन? जिसकी हम जय करते हैं, सब लोग करते हैं, मैं करता हूं, आप लोग करते हो, सब लोग करते हैं, तो ये भारत माता हैं कौन?’

राहुल गांधी आगे वहां मौजूद लोगों से हां या ना में सवाल करते हैं कि भारत माता यहां की धरती है या नहीं? इस देश के लोग हैं या नहीं? आप सबके भाई, बहन, माता-पिता, गरीब-अमीर, बुजुर्ग, सारे लोग जिनमें ये आवाज गूंजती है भारत माता की ये भारत माता हैं.’ राहुल आगे कहते हैं, ‘मैंने सिर्फ एक सवाल पूछा संसद में हम ये नारा रोज लगाते हैं और मैं जानना चाहता हूं कि कौन हैं भारत माता? कितनी आबादी किसकी है? आदिवासी कितने, दलित कितने, पिछड़े कितने, गरीब-अमीर कितने? ये तो पता लगाना पड़ेगा.’ फिर राहुल इस वीडियो में अपनी जाति जनगणना वाली बात दोहरा रहे हैं.

भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने भी पूछा था, कौन हैं भारत माता?

अब जबकि भारत माता का जिक्र आया है, तो यह भी जान लीजिए कि कौन हैं भारत माता? यह सवाल भारत की सियासत में कोई पहली बार नहीं पूछा गया है. भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू भी इस सवाल को पूछ चुके हैं. नेहरू ने भी यह सवाल किसी जनसभा में पूछा था. उनका भी मानना था कि भारत माता हिंदुस्तान में बसी आवाम, यहां के लोग हैं. उनका मानना था कि अपने करोड़ों बेटे-बेटियों से ही भारत मां की पहचान है. पंडित नेहरू की किताब ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ पर मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल ने इसी नाम से दूरदर्शन के लिए सीरियल बनाया था. उसमें पंडित नेहरू के इस सवाल को यहां नीचे देखा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 14 =