दिल्ली एनसीआर फिर से जहरीले स्मॉग के साये में है। यहां वायु प्रदूषण इमरजेंसी की स्थिति में पहुंच गया है। पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा में पराली के जलने , तापमान में आई कमी और धीमी गति से चल रही हवा ...
दिल्ली एनसीआर फिर से जहरीले स्मॉग के साये में है। यहां वायु प्रदूषण इमरजेंसी की स्थिति में पहुंच गया है। पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा में पराली के जलने , तापमान में आई कमी और धीमी गति से चल रही हवा को इसके लिए जिम्मेदार बताया गया है । हालात ऐसे हैं कि हर शख्स दिन भर में बीस सिगरेट से ज्यादा का धुआं सांसों के साथ ले रहा..हालात गंभीर हैं लेकिन प्रदूषण की समस्या पर सियासत भी हावी है ..उधर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए पूछा है कि आखिर इसका हल क्या है।