गोगामेड़ी हत्याकांड से मचे बवाल के बाद MHA ने संभाला मोर्चा, केंद्र ने भेजी रैपिड एक्शन फोर्स!
Karni sena President Murder: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद जयपुर में बवाल मचा हुआ है. अब गृह मंत्रालय ने मोर्चा संभाल लिया है.

Karni sena President Murder: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) को जयपुर स्थित घर में घुसकर 4 गोलियां मार दी गई जिसमें उनकी मौत हो गई. अब इस हत्याकांड के बाद राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में बवाल मचा हुआ है. आक्रोशित राजपूत समाज के लोग सड़कों पर निकल आए हैं. हालात पर काबू पाने के लिए अब केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने मोर्चा संभाल लिया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, MHA राजस्थान की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. कुछ जगहों पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की कंपनियों को भेजा गया है. कानून व्यवस्था को बनाए रखने में RAF की कंपनियां राज्य पुलिस की मदद करेगी. इसके साथ ही सूत्रों ने बताया है कि राजस्थान चुनाव के लिए जो पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां भेजी गई थी. ज़रूरत पड़ने पर उनको भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
दिनेश एमएन को सौंपी गई ये अहम जिम्मेदारी
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर डीजीपी उमेश मिश्रा ने एसआईटी गठित कर दी है. हत्याकांड की जांच के लिए गठित इस एसआईटी का जिम्मा एडीजी क्राइम दिनेश एनएम को दिया गया है. बता दें कि गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों अभियुक्तों की पहचान हो गई है. साथ ही एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.
गोगामेड़ी की जिंदगी से जुड़े हैं हैरान कर देने वाले राज़
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पहली पत्नी पुलिस विभाग में थी, बाद में तलाक हो गया था. सुखदेव की पहली पत्नी का नाम शंकुन्तला था, जो कि हरियाणा होमगार्ड में थी. जिसे टर्मिनेट कर दिया गया. जिसके बाद वह गोगामेड़ी गांव में ही रह रही है. हत्याकांड के बाद वह जयपुर पहुंची है. दूसरी पत्नी का नाम शीला शेखावत है, जोकि सुखदेव के साथ भादरा में रहती थी. इनके दो बेटियां है. हाल ही में विधानसभा चुनाव में निर्दलीय नामांकन भरा था, लेकिन बाद में नामांकन वापस ले लिया था. जानकारी सामने आई कि सुखदेव गोगामेड़ी की तीन पत्नियां थी, लेकिन तीसरी पत्नी के बारे में किसी के पास जानकारी नहीं है. सूत्रों के अनुसार वह जयपुर में ही गोगामेड़ी के साथ लिव-इन में रहती थी.










