Alwar: कलयुगी बेटे ने पिता को सरिए से पीटा..केस दर्ज से पुलिस ने खड़े किए हाथ..मामला पहुंचा हाईलेवल पर

Himanshu Sharma

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Alwar: खैरथल-तिजारा जिले में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक कलयुगी बेटे ने घर के बाहर खड़े अपने पिता पर लोहे की रोड से जानलेवा हमला कर दिया. यह पूरी घटना पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कैमरे की रिकॉर्डिंग में बेटा पिता को लोहे की रोड से पीटता हुआ नजर आ रहा है. इसी दौरान उसने अपने पिता को घसीटा और घर के अंदर ले जाकर पटका. घटना के बाद पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. कई दिनों तक पीड़ित पिता परेशान होता रहा. तो न्यायालय के आदेश पर मामले में एफआईआर दर्ज हुई है.

मुंडावर थाना क्षेत्र के गांव सिहालीखुर्द का एक वीडियो देखकर आप के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में घर के बाहर खड़े पिता को कलयुगी बेटा पीटता हुआ नजर आ रहा है. बेटे ने हैवानियत की हदों को पार किया.आक्रोशित बेटा पिता को खींचकर कुछ दूर तक ले जाता है और लोहे के डंडे से वार कर बेरहमी से पीटता है. इस दौरान घर में मौजूद अन्य लोग बीच बचाव करके बचाते हुए दिखाई दिए. इस घटना ने बाप बेटे के रिश्ते को शर्मसार किया.

पहले भी कर चुका है ऐसी वारदात

सियालीखुर्द गांव में सुरेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं. उसके एक पुत्र व एक पुत्री है, जिनका उसने विवाह कर दिया था. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि उसका बेटा पवन कुमार उससे आए दिन मारपीट करता है. एक दिन उसने अपने पिता को ट्रैक्टर से टक्कर मारकर जान से मारने का प्रयास किया. मगर लोगों ने उसे बचा लिया. उसके बाद पवन कुमार ने 19 अप्रैल 2024 को सुबह 10 बजे जब वो घर बाहर खड़ा था. तभी पवन ने लोहे के पाईप से उसके साथ बेरहमी से गारपीट की. यह घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ADVERTISEMENT

कोर्ट ने दिया केस दर्ज का आदेश 

कलयुगी बेटे के आतंक से पड़ोस में रहने वाले लोग भी डरे हुए हैं. गुस्से में बेटा किसी की नहीं सुनता. पिटाई के वक्त बुजुर्ग पिता को लोगों ने बेमुश्किल बेरहम बेटे से छुड़वाया. लोग बेटे के उत्पात से तंग आ चुके हैं.आरोप है कि पुलिस की ओर से मामले में अभी तक कोई भी कार्रवाई नही की गई है. पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज नही किया. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पवन पहले भी उसके साथ कई बार मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया था. पवन ने उसकी खेती की जमीन भी हड़प ली, खाना तक नहीं देता है. साथ ही पिछले दस दिवस से उसे घर में भी घुसने नहीं दिया. वो रिश्तेदारियों के घर समय गुजार रहे हैं. बेटे ने जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT