Video: खेत में छुपे पैंथर ने दो लोगों पर किया हमला, लाठी लेकर खड़े व्यक्ति को भी किया घायल, देखें
Banswara News: बांसवाड़ा के कुशलगढ़ वन क्षेत्र के रामगढ़ वन नाके के काकनवानी में बुधवार को एक पैंथर ने अचानक दो युवकों पर हमला कर दिया. इससे दोनों युवक जख्मी हो गए. घटना की जानकारी रामगढ़ वन नाके को दी गई. इसके बाद इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय वन अधिकारी गिरीश कुमार लबाना ने बांसवाड़ा […]
ADVERTISEMENT
Banswara News: बांसवाड़ा के कुशलगढ़ वन क्षेत्र के रामगढ़ वन नाके के काकनवानी में बुधवार को एक पैंथर ने अचानक दो युवकों पर हमला कर दिया. इससे दोनों युवक जख्मी हो गए. घटना की जानकारी रामगढ़ वन नाके को दी गई. इसके बाद इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय वन अधिकारी गिरीश कुमार लबाना ने बांसवाड़ा वन विभाग के अधिकारियों को पैंथर की सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद सभी अधिकारी काकनवानी पंहुचे. इस दौरान टीम ने पैंथर की खोजबीन की. लेकिन पैंथर गेहूं के खेत में छुपकर बैठा रहा. किसी ग्रामीण ने गेहूं में पत्थर फेंका तो पैंथर ने उन पर हमला कर दिया. वहीं पास में खड़े दूसरे व्यक्ति ने पैंथर पर लाठी से हमला किया. जिससे पैंथर उस व्यक्ति को छोड़कर दूसरे खेत की ओर दौड़ा और वहां एक युवक पर हमला कर उसे नीचे गिरा दिया.
इस घटना के बाद दो व्यक्ति घायल हो गए हैं. वहीं ग्रामीणों के चिखने चिल्लाने की आवाज से पैंथर जंगल की ओर भाग निकला. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. क्षेत्रीय वन अधिकारी गिरीश कुमार लबाना ने कहा कि हुकम व खुमचंद को पैंथर ने चोटिल किया है. वहीं इस मौके पर वनपाल मोहकमपुरा पारसिंह केटल गार्ड किशोर सिंह सज्जन सिंह आदि उपस्थित मौजूद रहे.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में कुल पांच वन नाके हैं. जो मध्यप्रदेश व गुजरात की सीमा से सटे हैं. कुशलगढ़ वन क्षेत्र में छोटी सरवा, मोहकमपुरा, कोटड़ा, कुशलगढ़ तथा रामगढ़ वन नाके हैं और काफी जंगल है.
गौरतलब है कि बीते दिनों पहले भी इसी इलाके में एक पैंथर ने किसान पर अटैक किया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने पैंथर को घेरकर मार डाला था. इस पर वन विभाग के कर्मचारी नाराज हो गए और आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
करौली: 3 दिन धूप खिलने के बाद आज छाया घना कोहरा, ट्रेन भी 4 से 5 घंटे देरी से पहुंच रही
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT