बाड़मेर: टांके में गिरे मासूम भाई को बचाने कूदी बहन, पानी में डूबने से दोनों की दर्दनाक मौत

Barmer news: बाड़मेर में टांके में डूबने से मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई. बताया गया कि एक 4 वर्षीय मासूम घर के बाहर खेलते-खेलते पानी के टांके में गिर गया. तभी उसे बचाने के लिए उसकी 6 साल की बहन भी टांके में कूद गई. लेकिन इस दुखद हादसे में दोनों मासूम भाई […]

NewsTak
social share
google news

Barmer news: बाड़मेर में टांके में डूबने से मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई. बताया गया कि एक 4 वर्षीय मासूम घर के बाहर खेलते-खेलते पानी के टांके में गिर गया. तभी उसे बचाने के लिए उसकी 6 साल की बहन भी टांके में कूद गई. लेकिन इस दुखद हादसे में दोनों मासूम भाई बहन की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. हादसे के दौरान परिवार के लोग खेत में कामकाज करने के लिए गए हुए थे. वापस लौटे तो देखा कि दोनों बच्चों के शव टांके में तैर रहे थे. ये मंजर देखकर परिवार में कोहराम मच गया. घटना बाड़मेर जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के सखरोड़ा गांव की है.

जानकारी के अनुसार चौखला ग्राम पंचायत के सखरोड़ा गांव में 4 वर्षीय मासूम भाऊ पुत्र देराजराम रहवासी ढाणी के बाहर बने टांके के पास खेल रहा था. इस दौरान मासूम टांके में जा गिरा. तभी भाई को बचाने के लिए 6 साल की बहन मनीषा भी टांके में कूद गई. भाई को बचाने के चक्कर में मासूम बहन ने अपनी जिंदगी दांव पर तो लगाई लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान परिजन खेत गए हुए थे.

तीन भाई-बहनों में दोनों बड़े थे
पीड़ित देराजराम के 3 बच्चे थे. मृतका मनीषा तीनों बच्चों में सबसे बड़ी थी और 4 साल का बेटा भाऊ उससे छोटा. अब देराज राम के घर में 6 माह की बेटी है. दोनों मासूमों की एक साथ मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं मासूमों की मौत की खबर सुनकर गांव में भी मातम पसर गया है.

यह भी पढ़ें...

नागाणा थानाधिकारी नरपतदान के मुताबिक 4 साल का मासूम घर के बाहर बने टंकी के पास खेल रहा था. अचानक ही वह टांके में गिर गया जिसे बचाने के लिए उसकी 6 वर्षीय बहन भी टांके में कूद गई. लेकिन दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा रही है. वहीं पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मृत दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही बेहाश हो गया मासूम, मुंह से झाग निकलने के बाद तोड़ा दम, जानें

    follow on google news