Bharatpur: धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, घर के बाहर सो रहा था युवक, गांव वालों ने सुबह देखा
Bharatpur: भरतपुर में घर के बाहर सो रहे एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर पुलिस तथ्य सबूत जुटाने में लगी हुई है. यह घटना रूपवास थाना इलाके के गांव नौरदा […]
ADVERTISEMENT
Bharatpur: भरतपुर में घर के बाहर सो रहे एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर पुलिस तथ्य सबूत जुटाने में लगी हुई है.
यह घटना रूपवास थाना इलाके के गांव नौरदा की है. जहां का रहने वाला एक युवक विगत रात अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था. देर रात कोई अज्ञात हमलावर आया उसके गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. गला काटकर हत्या कर देने के बाद शव के ऊपर कपड़ा डालकर आरोपी फरार हो गया.
गांव में सफाई करता है युवक
मृतक युवक की पहचान नंगो के रूप में हुई है. जो गांव में साफ सफाई का काम करता था. उसके परिजन मजदूरी कार्य के लिए बाहर रहते हैं और वह घर में अकेला रहता है. जगत राज अपने घर के बाहर चारपाई बिछाकर सो गया था लेकिन सुबह जब ग्रामीण वहां से होकर गुजर रहे थे तब उन्होंने देखा कितनी देर तक वह क्यों सो रहा है. ग्रामीणों ने पास में जाकर देखा तो वहां खून मिला उसका गला कटा हुआ था, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है और पता लगाया जा रहा है कि हत्या करने वाला कौन है और उसने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया. रूपवास थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक अपने घर के बाहर सो रहा था जिसकी धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT