लोकसभा चुनाव के लिए मिशन-25 में जुटी बीजेपी किसे देगी मौका और किस सांसद का कटेगा टिकट? सर्वे में हो गया खुलासा!
राजस्थान में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के लिए बीजेपी मिशन-25 की तैयारी में लगी हुई है. सभी 25 सीटों पर बीजेपी के प्रबल दावेदारों के नामों का एक सर्वे में खुलासा हुआ है.
ADVERTISEMENT

राजस्थान में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के लिए बीजेपी मिशन-25 की तैयारी में लगी हुई है. पार्टी ने इसे लेकर सर्वे रिपोर्ट तैयार कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान (Rajasthan) की इन 18 सीटों या इनमें से कुछ सीटों पर बीजेपी (BJP) प्रत्याशी घोषित कर सकती है. कयास है कि इन 18 सीटों को बीजेपी सुरक्षित मान रही है. वहीं, एक सर्वे सामने आया है. जिसमें इन सभी 25 सीटों पर बीजेपी के प्रबल दावेदारों के नामों का खुलासा हुआ है.
ये मौजूदा सांसद लोगों की पहली पसंद
श्रीगंगानगर लोकसभा सीट पर कैलाश मेघवाल, बीकानेर में अर्जुनराम मेघवाल, चूरू से राहुल कस्वां, सीकर से सुमेधानंद सरस्वती, अलवर से बालकनाथ, उदयपुर से अर्जुनलाल मीणा, चितौड़गढ़ से सीपी जोशी, भरतपुर से रंजीता कोली, करौली-धौलपुर से डॉ. मनोज राजौरिया, अजमेर से भागीरथ चौधरी, टोंक-सवाई माधोपुर से सुखवीर सिंह जौनपुरिया को जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बाड़मेर से कैलाश चौधरी और कोटा से ओम बिड़ला ही लोगों की पहली पसंद है.
जयपुर पर पूनिया पहली और राठौड़ दूसरी पसंद
दैनिक भास्कर के सर्वे के मुताबिक बीजेपी जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, झालावाड़-बारां, कोटा-बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, पाली, जोधपुर, जालोर, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, झुंझुनूं, चूरू और राजसमंद लोकसभा सीटों पर जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वहीं, जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के लोगों ने भाजपा के सतीश पूनिया को प्रत्याशी के तौर पर पसंद किया है. जबकि इसी सीट पर राजेंद्र राठौड़ दूसरी पसंद है. जयपुर शहर लोकसभा सीट से 46% लोगों ने अश्विनी वैष्णव को समर्थन दिया है.
यह भी पढ़ें...
इन सीटों पर बदलाव चाहते हैं मतदाता
झुंझुनूं लोकसभा सीट के लोगों ने भाजपा के शुभकरण चौधरी को प्रत्याशी के तौर पर पसंद किया है. जबकि दौसा लोकसभा सीट से 27% लोगों ने जगमोहन मीणा को समर्थन दिया और बीजेपी की मौजूदा सांसद जसकौर मीणा सिर्फ 21% वोटों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. अजमेर लोकसभा सीट के लोगों ने भाजपा के भागीरथ चौधरी को प्रत्याशी के तौर पर पसंद किया है.
नागौर में सीआर चौधरी और डॉ. ज्योति मिर्धा में कड़ी टक्कर
नागौर सीट पिछले चुनाव में आरएलपी से गठबंधन के चलते हनुमान बेनीवाल ने जीती. जबकि इस बार बीजेपी यहां अकेले लड़ने के मूड़ में है. नागौर लोकसभा सीट के लोगों ने बीजेपी के सी.आर. (छोटूराम) चौधरी को प्रत्याशी के तौर पर पसंद किया है. राजस्थान की इस लोकसभा सीट से 38% लोगों ने सी.आर. (छोटूराम) चौधरी को समर्थन दिया. वहीं, डॉ. ज्योति मिर्धा को 37% वोट हासिल हुए. पाली लोकसभा सीट के लोगों ने भाजपा के पीपी चौधरी को प्रत्याशी के तौर पर पसंद किया है. जालौर लोकसभा सीट के लोगों ने भाजपा के प्रेम सिंह राव को प्रत्याशी के तौर पर पसंद किया है.
यहां सामने आ गए नए नाम
बांसवाड़ा लोकसभा सीट के लोगों ने भाजपा के हकरू मईड़ा को प्रत्याशी के तौर पर पसंद किया है. राजस्थान की इस लोकसभा सीट से 33% लोगों ने हकरू मईड़ा को समर्थन दिया. वहीं, बीजेपी के कनकमल कटारा सिर्फ 18% वोटों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. राजसमंद लोकसभा सीट के लोगों ने भाजपा के राजेंद्र सिंह राठौड़ को प्रत्याशी के तौर पर पसंद किया है. राजस्थान की इस लोकसभा सीट से 40% लोगों ने राजेंद्र सिंह राठौड़ को समर्थन दिया. भीलवाड़ा लोकसभा सीट के लोगों ने भाजपा के दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी के तौर पर पसंद किया है.