Video: दीया कुमारी ने बताया पेपर लीक पर कौनसे बड़े एक्शन की तैयारी में है भजनलाल सरकार? देखें
दीया कुमारी ने पेपर लीक के आरोपियों पर कड़े एक्शन की चेतावनी दी है.
ADVERTISEMENT
जब से राजस्थान में भजनलाल शर्मा (cm bhajanlal sharma) के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी है तब से प्रदेश में पेपर लीक के सरगनाओं पर कड़े एक्शन हो रहे हैं. इस बारे में कई लोगों को पुलिस गिरफ्तार करके रिमांड पर ले चुकी है. इससे पेपर लीक से जुड़े कई बड़े खुलासे लगातार हो रहे हैं. अब राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने पेपर लीक के आरोपियों पर कड़े एक्शन की चेतावनी दी है.
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा, "पेपर लीक पर एसआईटी का गठन किया है क्योंकि रीट की परीक्षा में जो हुआ है उसे हमारा युवा किसी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा. इस मामले में गिरफ्तारियां भी बहुत हुई हैं."
गैंगस्टर्स पर लगातार हो रहा एक्शन: डिप्टी सीएम
प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने को लेकर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बतााया कि राजस्थान गैंगस्टर्स का अड्डा बन चुका था. इससे प्रदेश की जनता को निजात दिलाने के लिए भजनलाल सरकार ने टास्क फोर्स बनाई. इसमें भी करीब 10 हजार लोगों का गिरफ्तार किया जा चुका है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी जगह-जगह सीसीटीवी लगाए गए और कई नए महिला थाने खोले गए हैं.
ADVERTISEMENT