नरपत राजवी ने दीया कुमारी के खिलाफ क्या दबाव में दिया बयान या खंडन देने के लिए था प्रेशर?
Diya kumari vs Narpat singh rajvii: वसुंधरा राजे (vasundhara raje) के समर्थक विधायक नरपत सिंह राजवी (narpat singh rajvi) का टिकट कटना अब चर्चा में है. उनका पत्ता क्या साफ हुआ, मानों बीजेपी की सियासत में भूचाल सा आ गया. भैरोसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी का बीजेपी ने विद्याधर से टिकट काटकर जयपुर […]
ADVERTISEMENT

Diya kumari vs Narpat singh rajvii: वसुंधरा राजे (vasundhara raje) के समर्थक विधायक नरपत सिंह राजवी (narpat singh rajvi) का टिकट कटना अब चर्चा में है. उनका पत्ता क्या साफ हुआ, मानों बीजेपी की सियासत में भूचाल सा आ गया. भैरोसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी का बीजेपी ने विद्याधर से टिकट काटकर जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य दिया कुमारी को टिकट दिया गया है.
इसके बाद दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने दीया कुमारी के खिलाफ बयान दे डाला. हालांकि जब यह खबर प्रकाशित हुई तो उन्होंने खंडन भी किया. लेकिन अब इसका बाद वीडियो भी सामने आ गया है.
नरपत सिंह राजवी ने मुखर होते हुए कहा कि पता नहीं मुगलों के आगे घुटने टेकने वाले और महाराणा प्रताप के खिलाफ लड़ने वाले परिवार पर पार्टी क्यों मेहरबान है. इन दोनों बयानों के बाद मानो बीजेपी की सियासत में भूचाल आया और बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह खुद नरपत राजवी को मनाने पहुंचे. कहते हैं कि सब ठीक है. खैर, इन सब तस्वीरों के बाद और नरपत सिंह राजवी का इस तरह से बयान पलटने का मामला भी सियासत में चर्चा में है.