राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर बरसे गहलोत, बोले- करोड़ों खर्च कर राम के नाम पर राजनीति कर रही बीजेपी
Rajasthan: गहलोत ने बीजेपी को राम मंदिर को लेकर जमकर कोसा. गहलोत ने कहा, ‘ये चुनाव जीतने के जुमले हो गए हैं. हम सब भी राम के भक्त हैं लेकिन उन्होंने राम के नाम को राजनीति से जोड़ दिया.
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: नागपुर में कांग्रेस का 139वां स्थापना कार्यक्रम मनाया गया. इसमें कार्यक्रम में देशभर से सभी राज्यों से नेता पहुंचे. इस दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी पहुंचे. कार्यक्रम के बाद रात को मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम गहलोत ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. सीएम गहलोत ने राम मंदिर (Ram Madir) को लेकर कहा कि बीजेपी राम के नाम पर राजनीति कर रही है.
गहलोत ने बीजेपी को राम मंदिर को लेकर जमकर कोसा. गहलोत ने कहा, ‘ये चुनाव जीतने के जुमले हो गए हैं. हम सब भी राम के भक्त हैं लेकिन उन्होंने राम के नाम को राजनीति से जोड़ दिया. सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है और लागू हो रहा है लेकिन वे हजारो-करोड़ों की मार्किटिंग करके, मीडिया के माध्यम से राम मंदिर को भुना रहे हैं. भगवान राम भी इन्हें माफ नहीं करेंगे’
कांग्रेस ने मनाया 139 वां स्थापना दिवस
आपको बता दें 28 दिसंबर 1885 को राजनीतिक पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) की स्थापना हुई थी. गुरुवार 29 दिसंबर को पार्टी के 139 वर्ष पूरे होने पर नागपुर में 139वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान देशभर के सभी राज्यों से कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. इस दौरान सीएम गहलोत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
ADVERTISEMENT