हरीश चौधरी ने की सचिन पायलट की जमकर तारीफ, बोले- 'अगर फोन टैपिंग हुआ है तो...'

दिनेश बोहरा

राजस्थान के पूर्व मंत्री और बायतु विधायक हरीश चौधरी ने सचिन पायलट की तारीफ करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

राजस्थान के पूर्व मंत्री और बायतु विधायक हरीश चौधरी ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) की तारीफ करते हुए बिना नाम लिए पूर्व CM अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने फोन टैपिंग मामले में गहलोत और उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा का ऑडियो सामने आने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस नेता हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) ने कहा, "अगर फोन टैपिंग हुआ है तो यह अनैतिक है. जिस किसी व्यक्ति ने ये फोन टैप करा है वो नेतृत्व के योग्य नहीं है. अब सवाल ये उठता है कि अगर फोन टैपिंग हुई है तो किसने की ? इन दोनों सवाल पर निष्पक्ष इन्वेस्टिगेशन होना चाहिए."

"सरकार बचाने के लिए फोन टैपिंग सही नहीं"

जब हरीश चौधरी से पूछा गया कि क्या सरकार बचाने के लिए फोन टैपिंग की गई ? इसके जवाब में हरीश चौधरी ने कहा कि सरकार बचाने के लिए कोई इस तरह का कुतर्क दे, तो ठीक नहीं है. हम नेहरू और गांधी के अनुयायी हैं. हम राहुल गांधी और खड़गे जी के अनुयायी हैं. कई सरकारें कुर्बान हैं. सरकारें बचाने के लिए या सरकारें चलाने के लिए इस तरह का कृत्य किसी भी तर्क से सही नहीं है.

सचिन पायलट की जमकर तारीफ की

सचिन पायलट से नजदीकियां बढ़ने के सवाल पर हरीश चौधरी ने कहा कि जब में सांसद था, उस वक्त से सचिन पायलट से मेरे अच्छे संबंध है. चौधरी ने कहा कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनने की चाह नहीं, वो तो मुद्दों की राजनीति करते आए हैं. उनका तो बस इतना था कि जो एमएलए और कार्यकर्ता हैं उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए. हरीश चौधरी ने कहा कि सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता है, काबिल हैं और उनकी काबिलियत को सलाम करता हूं. सचिन पायलट राजस्थान के भविष्य के निर्माण के लिए अपने आप को झोंक रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp