पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, गाय के बछड़े पर लगाया सारा इल्जाम, बाद में ऐसे खुला राज

Rajasthan News: बीकानेर के पूगल थाना इलाके में हत्या का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को गला दबा कर मार डाला और उसकी मौत का इल्‍जाम अपनी गाय के बछड़े पर लगा दिया. उसने बताया कि बछड़े को बांधते वक्त उसकी रस्सी में फंस कर उसकी पत्नी का […]

NewsTak
social share
google news

Rajasthan News: बीकानेर के पूगल थाना इलाके में हत्या का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को गला दबा कर मार डाला और उसकी मौत का इल्‍जाम अपनी गाय के बछड़े पर लगा दिया. उसने बताया कि बछड़े को बांधते वक्त उसकी रस्सी में फंस कर उसकी पत्नी का दम घुट गया. मृतका के घर वालों को उसकी बात का यकीन नहीं हुआ तो पुलिस को बुलाया गया. पूछताछ में पति ने कुबूल कर लिया कि उसी ने अपनी पत्नी को गला दबा कर मारा है.

दरअसल, बीकानेर जिले की पूगल तहसील के गांव 10 डीओडीडी के रहने वाले एक शख्स गंगाबिशन ने अपने भाई तेजाराम के साथ मिलकर अपनी पत्नी कलावती को गला दबा कर मार डाला. इसके बाद उसकी मौत का इल्जाम अपनी गाय के बछड़े पर मढ़ दिया.

पूगल थाना अधिकारी विकास बिश्नोई के मुताबिक, मृतका के भाई देवीलाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गंगाबिशन के पिता मालाराम ने उन्हें फोन कर बताया कि कलावती की मौत हो गई है. जब पति गंगाबिशन से आकस्मिक मौत का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि गाय के बछड़े को बांधते वक्त कलावती के गले में उसकी रस्सी उलझ गई थी जिसमें फंस जाने से उसकी मौत हो गई. कलावती के परिजनों को उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने सारा राज उगल दिया और अपना जुर्म कबूल कर लिया.

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है कि कलावती और गंगाबिशन की शादी 2012 में हुई थी और उसके परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. इस बीच 24 जनवरी को समाज और गांव के मौजीज लोगों के बीच हुई पंचायत में ससुराल पक्ष के लोगों ने आश्वासन दिया था कि अब वे कलावती को किसी तरह से तंग नहीं करेंगे. इसके बाद उन्होंने कलावती को ससुराल भेज दिया था. पूगल थाना पुलिस ने आरोपी पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: शेरनी तारा से मोहब्बत का इजहार करने पहुंचा शेर, लेकिन वेलेंटाइन डे से पहले ही कर दिया क्वारंटाइन, जानें

    follow on google news