करौलीः वर्चस्व की लड़ाई के चलते क्षेत्र में 2 पैंथरों की मौत, वन विभाग में मची खलबली
Karauli News: राजस्थान के करौली में कैलादेवी अभ्यारण्य में नैनियाकी रेंज सांकड़ा वन क्षेत्र में दो पैंथर की वर्चस्व की लड़ाई ने दोनों की जान ले ली. 7 दिन के भीतर ही 2 पैंथरो की मौत से वनकर्मियों में खलबली मची हुई है. जानकारी के मुताबिक नैनिया की रेंज के सांकड़ा वनक्षेत्र मे विचरण कर […]

Karauli News: राजस्थान के करौली में कैलादेवी अभ्यारण्य में नैनियाकी रेंज सांकड़ा वन क्षेत्र में दो पैंथर की वर्चस्व की लड़ाई ने दोनों की जान ले ली. 7 दिन के भीतर ही 2 पैंथरो की मौत से वनकर्मियों में खलबली मची हुई है.
जानकारी के मुताबिक नैनिया की रेंज के सांकड़ा वनक्षेत्र मे विचरण कर रहे दो पैथरों मैं क्षेत्रीय वर्चस्व को लेकर लड़ाई हुई. दोनो पैथरों की मौत हो जाने से वन अधिकारियों-कर्मचारियों में खलबली मची हुई है.
दोनों केंद्रों की सूचना मिलने पर वनकर्मी घटनास्थल पहुंचे और दोनों के शव सपोटरा रेंज मुख्यालय गए. जहां पर पशु चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद रेंज खेत्र में ही 1 पुलिस पशुचिकित्सक आदि अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया. क्षेत्रीय वनाधिकारी मोहनलाल सैनी ने बताया कि वन विभाग की टीम की ओर से गश्त की जा रही थी. इस दौरान 9 फरवरी को गश्त के दौरान पहले पैथर का शव मिला. जिसकी उम्र करीब 3-4 साल है. वहीं, केदार बाबा देवस्थान के पास ही पारिस का खोहरा मे रविवार को मिले पैंथर के शव की उम्र करीबन तीन साल है. दोनो पैंथरो नर होने के कारण आपसी झगड़े मे दोनो की मौत एक किमी के वन क्षेत्र मे हुई है. दोनो का पोस्टमार्डम करवाकर के दाह संस्कार किया गया.
यह भी पढ़ें...
राज्यपाल बने कटारिया, बोले- लोगों ने फोन करके दी बधाई तो मिली जानकारी, पढ़िए Exclusive Interview










