Lok Sabha Election: राजस्थान के सबसे अमीर प्रत्याशी कौन? जानें किसके पास कितनी दौलत

Himanshu Sharma

ADVERTISEMENT

Lok Sabha Election: राजस्थान के सबसे अमीर प्रत्याशी कौन? जानें किसके पास कितनी दौलत
Lok Sabha Election: राजस्थान के सबसे अमीर प्रत्याशी कौन? जानें किसके पास कितनी दौलत
social share
google news

Lok Sabha Election: राजस्थान में लोकसभा चुनाव पर सब की निगाहें टिकी हुई हैं. प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होगा. चुनाव मैदान में कुल 266 प्रत्याशी हैं. राजस्थान के चुनाव मैदान में करोड़पति प्रत्याशियों की भरमार है. तीन अरबपति प्रत्याशी हैं. तो 39 करोड़पति और 8 लखपति प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. सबसे ज्यादा संपत्ति की बात करें तो टोंक में सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सुखबीर सिंह जौनपुरिया के पास है. उनकी कुल संपत्ति 140 करोड़ है. जबकि सबसे कम संपत्ति करौली धौलपुर लोकसभा सीट से चुनाव रही बीजेपी उम्मीदवार इंदु देवी जाटव के पास है. उनके पास केवल 7.8 लाख की चल संपत्ति है. 

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों का 266 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. प्रत्याशियों द्वारा नॉमिनेशन के दौरान दिए गए संपत्ति के ब्यूरो का जब एनालिसिस किया गया. तो इसमें कई चौकाने वाले मामले सामने है. उसके अनुसार राजस्थान में 8 लखपति, 39 करोड़पति व 3 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो लखपति हैं. सबसे ज्यादा संपत्ति सुखबीर सिंह जौनपुरिया के पास 141.5 करोड़ है. उसके बाद उदयलाल आंजना का नाम है. उनके पास 122.30 करोड़ रुपए हैं. नागौर सीट से चुनाव लड़ रही डॉ ज्योति मिर्धा के पास 102.60 करोड रुपए हैं. करण सिंह के पास 70.12 करोड़ और उर्मिला जैन भाया के पास 54.53 करोड़ है. 

सबसे कम दौलत वाले प्रत्याशी

सबसे कम की बात करें तो करौली धौलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के पास 7.8 लाख, भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के पास 23 लाख, अरविंद डामोर के पास 36 लाख, अमराराम के पास 40 लाख, अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के पास 40 लाख, कैलाश चौधरी पर 72 लाख, सुमेदानंद सरस्वती के बाद 63 लाख और रामस्वरूप कोहली के पास 78 लाख के संपत्ति है. इंदु देवी जाटव, संजना जाटव व सुमेदानंद सरस्वती के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. 

ADVERTISEMENT

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के पास कितनी संपत्ति

जौनपुरिया के सामने पूर्व डीजीपी में रिटायर्ड आईपीएस हरीश मीणा चुनाव मैदान में है. दोनों की संपत्ति में 120 करोड़ रुपए का अंतर है. हरीश मीणा के पास 20.89 करोड़ रुपए हैं. चित्तौड़गढ़ से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना के सामने चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की संपत्ति चार करोड़ रुपए की है. दोनों की संपत्ति में 108 करोड़ रुपए का अंतर है. सीपी जोशी से उदय लाल आंजना की संपत्ति 28 गुना ज्यादा है. नागौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा की संपत्ति हनुमान बेनीवाल से 55 गुना ज्यादा है. हनुमान बेनीवाल की कुल संपत्ति में 1.78 करोड़ रुपए है. दोनों के संपत्ति में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का अंतर है. जोधपुर से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह की संपत्ति गजेंद्र सिंह से 55 करोड़ रुपए ज्यादा है. इसी तरह से पाली से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी की संपत्ति संगीता बेनीवाल से 32 करोड़ रुपए ज्यादा है. 

कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव की संपत्ति 23 लाख

सबसे कम संपत्ति के अंतर की बात करें तो सीकर से चुनाव लड़ रहे अमराराम और सुमेधानंद सरस्वती की है. इनमें सुमेधानंद की सरस्वती 63 लाख है. उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. जबकि सामने चुनाव लड़ रहे कांग्रेस गठबंधन के अमराराम के पास 40 लाख है. भरतपुर से चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव की संपत्ति 23 लाख है. उनके सामने चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रत्याशी रामस्वरूप कोहली की संपत्ति 78 लाख है. दोनों की संपत्ति में 55 लाख रुपए का अंतर है. कांग्रेस पार्टी के सभी प्रत्याशियों की संपत्ति 391 करोड़ रुपए के आसपास है. इस हिसाब से 1.56 करोड़ रुपए प्रत्येक प्रत्याशी के पास है. जबकि भाजपा प्रत्याशी की कुल संपत्ति 458 करोड़ के आसपास है. इस हिसाब से प्रत्येक प्रत्याशी के पास औसत सम्पती 1.83 करोड़ के आसपास है. दोनों ही पार्टियों में प्रत्याशियों के पास चार-चार प्रत्याशी ऐसे हैं, जो लखपति हैं. जबकि करोड़पति प्रत्याशी भाजपा में 19 व कांग्रेस में 20 है. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT