Exclusive: राघव-परिणीति की शादी में भगवंत मान ने किया ऐसा भांगड़ा कि देखते रह गए सेलेब्स

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Bhagwant maan’s bhangra in Parineeti-raghav weeding: आज परिणीति चोपड़ा (parineeti chopra) और राघव चड्ढा एक-दूजे के हो गए. उदयपुर में हुए इस समारोह में हल्दी, संगीत से लेकर हर रस्म शाही अदांज में हुई. दूल्हा बने राघव चड्ढा (raghav chaddha) ताज लेक पैलेस से बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचे. यह बारात 18 नाव में निकली. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kerjiwal), पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित कई नामी हस्तियां बाराती के रूप में नजर आए. लेकिन इस फंक्शन में भगवंत मान ने जो किया उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

दरअसल, शादी से पहले उदयपुर के द लीला पैलेस में राघव-परिणीति की संगीत की पार्टी हुई. परिणीति-राघव की महिला संगीत में देर रात तक मेहमान जमकर झूमे. नवराज हंस के गानों पर शादी में आए मेहमान-रिश्तेदार 90’s की थीम पर उत्साहित दिखे. सिंगर नवराज हंस ने राघव-परिणीति के साथ तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की.

जहां एक्ट्रेस परिणीति सिंगर नवराज के गानों पर थिरकीं. इस मशहूर सिंगर के गानों पर देर रात तक मेहमान झूमते रहे. इसी दौरान पंजाब के सीएम ने भी जमकर भांगड़ा किया. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हल्दी, मेहंदी या शादी की अबतक वैसे तो कोई फोटो सामने नहीं आई है.

इन गानों पर थिरके मेहमान

परिणीति-राघव की शादी की प्लेलिस्ट आ चुकी है. इसमें पंजाबी सॉन्ग्स में ‘ब्लफमास्टर’ का गान. सेना सेना, तेनू लेके जाना अपने नाल, मस्त कलंदर, मौजा ही मौजा, काला चश्मा और बल्ले बल्ले नी सोनिया दे रंग देख लो प्ले किया गया.

ADVERTISEMENT

यहां देखें पूरा वीडियो

यह भी पढ़ेंः परिणिति चोपड़ा के लिए 18 नाव में निकली राघव चड्ढा की बारात, मंडप के लिए है ये खास तैयारी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT