Rajasthan Election: गौरव वल्लभ का राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया पर बड़ा आरोप, चुनाव आयोग को भेजी शिकायत
Rajasthan Election: गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh) ने पत्र में बताया कि असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ( Gulabchand Kataria) वर्तमान में उदयपुर में विभिन्न जगहों पर मीटिंगों का आयोजन कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Election: असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) पर उदयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. गौरव ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग की है. गौरव वल्लभ ने ताराचंद जैन के समर्थन में गुलाबचंद कटारिया द्वारा आदर्श आचार संहिता का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चुनाव पर्यवेक्षक से शिकायत की.
इसको लेकर एक पत्र मुख्य चुनाव आयुक्त राजस्थान सरकार, मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार एवं राष्ट्रपति को भी भेजा है. गौरव वल्लभ ने पत्र में बताया कि असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया वर्तमान में उदयपुर में विभिन्न जगहों पर मीटिंगों का आयोजन कर रहे हैं.
चुनाव आयोग को भेजी शिकायत
गौरव का आरोप है कि राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी ताराचंद जैन के समर्थन में कर रहे हैं. जो कि यह स्पष्ट दर्शाता है कि किस तरीके से एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति अपने पद का अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर रहा है. गुलाबचंद कटारिया के मूवमेंट पर भी रोक लगाने की मांग की है, जिससे प्रदेश में और संभाग में एक आदर्श आचार संहिता की पालना हो सके.
2 बार चुनाव हार चुके इस प्रत्याशी ने दिया ऐसा विवादित बयान कि चुनाव आयोग ने थमा दिया नोटिस
ADVERTISEMENT