Rajasthan: अधिकारियों पर पहली बार CM भजनलाल को आया इतना गुस्सा! आखिर किस बात पर लाल हो गए मुख्यमंत्री

दिनेश बोहरा

Barmer News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को बाड़मेर और बालोतरा जिले के दौरे पर रहे. सीएम भजनलाल शर्मा ने बालोतरा के पचपदरा में राजस्थान HPCL रिफाइनरी पहुंचकर विकास कार्यों का अवलोकन किया.

ADVERTISEMENT

Bhajanlal Sharma
Bhajanlal Sharma
social share
google news

Barmer News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को बाड़मेर और बालोतरा जिले के दौरे पर रहे. सीएम भजनलाल शर्मा ने बालोतरा के पचपदरा में राजस्थान HPCL रिफाइनरी पहुंचकर विकास कार्यों का अवलोकन किया. साथ ही अधिकारों से लंबित पड़े कार्यों की जानकारी ली. 

हेलीकॉप्टर से पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य मंत्री के.के. विश्नोई समेत अन्य बीजेपी के विधायकों के साथ बस में बैठकर रिफाइनरी के प्रत्येक क्षेत्र से रूबरू हुए. इस दौरान सीएम शर्मा ने रिफाइनरी क्षेत्र में सड़कों की खराब स्थिति और हरियाली की कमी पर गहरा असंतोष जताया. मीटिंग में उन्होंने अधिकारियों से कहा, "यहां ग्रीनरी क्यों नहीं है ?"

कई अधिकारी थे अनुपस्थित

HPCL के वरिष्ठ अधिकारी की अनुपस्थिति पर भी सीएम ने कड़ा रुख अपनाया. प्रोजेक्ट की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री ने एक विशेष अधिकारी नियुक्त किया है, जो हर 15 दिन में प्रगति रिपोर्ट देंगे. बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान HPCL रिफाइनरी प्रोजेक्ट में देरी पर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. 

यह भी पढ़ें...

लापरवाही देख नाराज हो गए सीएम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रिफाइनरी प्रोजेक्ट की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों से कड़े सवाल किए. उन्होंने कहा, "आप लोग प्रोजेक्ट को समय पर पूरा क्यों नहीं कर पा रहे हैं? इतनी ढिलाई क्यों हो रही है? मुझे यह प्रोजेक्ट हर हाल में समय पर चाहिए." CM ने लंबित बड़े कार्यों पर समीक्षावार चर्चा कर जल्द ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

    follow on google news
    follow on whatsapp