Rajasthan: 'मैं स्तब्ध हूं, वैभव कैसे हारे', पायलट के बाद हरीश चौधरी ने 'वैभव गहलोत' की हार पर दी ये प्रतिक्रिया

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Vaibhav Gehlot
Vaibhav Gehlot
social share
google news

Rajasthan Election Result: राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों के नतीजें आ गए हैं. राजस्थान में बीजेपी को 14, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को 11 सीटें मिली है. 10 वर्षों बाद कांग्रेस का यह सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. पिछले 2 चुनाव में कांग्रेस राजस्थान में अपना खाता भी नहीं खोल पा रही थी. 

इस चुनाव में कई बड़े चेहरे चुनाव नहीं जीत सके. इनमें से एक सीट जालौर-सिरोही की भी है, जहां से कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत चुनाव हार गए. वैभव की यह लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी हार है. 

हरीश चौधरी ने दी प्रतिक्रिया

इस हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हरीश चौधरी ने कहा, जालौर के नतीजे से मैं स्तब्ध हूं, हम लोगों के सबसे कद्दावर नेता रहे हैं, 25 वर्षों से. मारवाड़ा और राज्य की राजनीति का नेतृत्व किया है लेकिन जालोर वालों ने उनको हराया. मैं बड़ा स्तब्ध हूं. 

ADVERTISEMENT

सचिन पायलट ने भी दी प्रतिक्रिया

जालौर में वैभव गहलोत की हार पर गुरुवार को सचिन पायलट ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमारे कुछ साथी हारे हैं. वैभव भी पिछली बार और इस बार जीत नहीं पाए थे. पायलट ने कहा हम आगे और मेहनत करेंगे और अगली बार किसी और सीट से वैभव जीतेंगे.

कितने वोटों से हारे वैभव

जालौर-सिरोही लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे में बीजेपी के लुंबाराम चौधरी ने 201543 वोटों के बड़े अंतर से कांग्रेस के वैभव गहलोत को हरा दिया. इस सीट पर बेटे वैभव के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा चुके पूर्व सीएम अशोक गहलोत को निराशा हाथ लगी है .वैभव गहलोत को 5 लाख 95,240 वोट मिले तो लुंबाराम चौधरी को 7 लाख 96, 783 वोट मिले.  

ADVERTISEMENT

किन सीटों पर जीती कांग्रेस

  • श्री गंगानगर-हनुमानगढ़ :- कुलदीप इंदौरा (कांग्रेस)
  • चूरू :- राहुल कस्वां (कांग्रेस)
  • सीकर :- अमराराम (कांग्रेस गठबंधन)
  • नागौर :- हनुमान बेनीवाल (कांग्रेस गठबंधन)
  • भरतपुर :- संजना जाटव (कांग्रेस)
  • करौली-धोलपुर :- भजनलाल जाटव (कांग्रेस)
  • दौसा :- मुरारी लाल मीणा (कांग्रेस)
  • टोंक- सवाईमाधोपुर :- हरीश मीणा (कांग्रेस)
  • झुंझुनू :- बृजेन्द्र ओला (कांग्रेस)
  • डूंगरपुर-बांसवाड़ा :- राजकुमार रोत (कांग्रेस गठबंधन)
  • बाड़मेर-जैसलमेर :- उम्मेदाराम बेनीवाल (कांग्रेस)
     

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT