Rajasthan: चारपाई पर बैठकर मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने किया छात्राओं के साथ डांस, यहां देखें वायरल Video

Satish Sharma

Minister Babulal Kharadi Viral Dance Video: चारपाई पर बैठकर डांस करते मंत्री बाबूलाल खराड़ी का वीडियो जमकर वायरल हो गया है.

ADVERTISEMENT

Rajasthan: चारपाई पर बैठकर डांस करते नजर आए मंत्री बाबूलाल खराड़ी, यहां देखें वायरल Video
Rajasthan: चारपाई पर बैठकर डांस करते नजर आए मंत्री बाबूलाल खराड़ी, यहां देखें वायरल Video
social share
google news

Minister Babulal Kharadi Viral Dance Video: राजस्थान (rajasthan news) के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी एक बार फिर से चर्चा में है. लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह कोई बयान नहीं है. खराड़ी इस बार चारपाई पर बैठकर स्कूली बच्चों के साथ डांस करते नजर आए हैं. चारपाई के चारों तरफ पारंपरिक वेशभूषा पहने स्कूली बच्चे भी डांस कर रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

मंत्री खराड़ी रविवार को उदयपुर जिले की फलासिया पंचायत समिति के सरकारी स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मोरिया नृत्य किया. वे चारपाई के चारों ओर डांस कर रहे थे. डांस करते-करते मंच पर बैठे मंत्री के पास गए और उन्हें चारपाई पर बैठा लिया. इसके बाद चारपाई को हवा में उछाला. चारपाई पर बैठे मंत्री भी हाथ हिलाकर डांस करने लगे. आपको बता दें कि आदिवासी क्षेत्र में परम्परागत तौर पर विवाह के अवसर पर दूल्हा-दुल्हन को चारपाई पर बैठाकर नृत्य करवाया जाता है.

Loading the player...

15 दिन पहले एक बयान की वजह से आए थे चर्चा में

करीब दिन पहले ही बाबूलाल खराड़ी अपने एक बयान की वजह से चर्चा में आए थे. उन्होंने एक समारोह में बोलते हुए कहा था कि हम लोग मंत्री बन गए. इसका मतलब यह नहीं कि हम बड़े बाप की औलाद हैं. हम तो जनता के हैं और जनता के बीच रहेंगे. यही नहीं, 19 दिन पहले भी भारत संकल्प यात्रा के शिविर की जनसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूदगी में खराड़ी ने कहा था कि आप खूब बच्चे पैदा करो. प्रधानमंत्री मोदी जी आपका मकान बनवा देंगे. फिर तकलीफ किस बात की है.

मंत्री खराड़ी आज भी कच्चे मकान में रहते हैं

उदयपुर के झाड़ोल से विधायक बने खराड़ी पहली बार मंत्री बने हैं. चार बार के विधायक खराड़ी आज भी कच्चे मकान में कोटड़ा से 3 किलोमीटर दूर नीचला फला में रहते हैं. उनका घर आज भी केलूपोश का ही है. वे खुद खेती भी करते हैं. खराड़ी के दो पत्नियां और 8 बच्चे हैं.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: अंडा-मुर्गा वालों पर एक्शन के बाद बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य का हिजाब पर बड़ा बयान, विधानसभा में हंगामा

    follow on google news
    follow on whatsapp