Rajasthan news LIVE: नई भजनलाल सरकार के खिलाफ युवाओं ने जयपुर में क्यों डाला डेरा?
Rajasthan New Cabinet: राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन को लेकर अभी स्थिति क्लियर नहीं हो पाई है. 3 दिसंबर को नतीजे घोषित होने के बाद से 28 दिसंबर तक यानी रिजल्ट के 25 दिन बाद भी मंत्रिमंडल गठित नहीं हुआ है. राजस्थान की जनता मंत्रिमंडल गठन को लेकर उत्साहित है लेकिन अभी तक गठन नहीं हो पाया है. हालांकि बीते दिनों से एक-दो दिनों में मंत्रिमंडल के गठन की जानकारी आती रही लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल के गठन की तारीख तय नहीं हो पाई.
वहीं माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में 17 मंत्री शपथ ले सकते हैं. चूंकि 27 दिसंबर को ही शपथ ग्रहण की तैयारी थी पर किसी कारण के चलते शपथ नहीं हो पाई. इसमें करीब 12 नाम सामने आए हैं. एमपी और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मंत्रिमंडल में भी नए चेहरों को तरजीह मिलने का दावा किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:11 PM • 28 Dec 2023
Rajasthan news Update: भजनलाल सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा
rajasthan news update: भजनलाल सरकार ने सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई राजीव गांधी युवा मित्रों को हटा दिया. इससे भड़के युवा लामबंद हो गए और जयपुर में डेरा डाल दिया. बेरोजगार हुए युवाओं का कहना है कि केंद्र की योजना हो या राज्य सरकार की योजना राजीव गांधी मित्रों ने जन - जन तक योजना पहुंचाने का काम किया है। सरकार इसे कांग्रेस -बीजेपी का रंग ना दे. यहां क्लिक करके सुनिए युवओं ने क्या कहा? - 05:03 PM • 28 Dec 2023
Rajasthan New Cabinet: वसुंधरा राजे की एंट्री से मंत्रिमंडल पर फंसा पेंच?
Rajasthan New Cabinet: राजभवन में शामियाना सज चुका है. कुर्सियां मंत्रिमंडल शपथ का इंतजार कर रही हैं. इस इंतजार में किराए के लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं. इधर मंत्रिमंडल की लिस्ट तैयार होने के बावजूद पेंच कहां फंस गया है. बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे के कुछ विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है पर पेंच विभागों के बंटवारे को लेकर फंसा है. इसे लेकर जयपुर से दिल्ली तक मंथन जारी है. .................. इनपुट: विशाल शर्मा - 01:25 PM • 28 Dec 2023
Rajasthan news LIVE UPDATE: भजनलाल शर्मा बने सीएम तो पत्नी और बेटे ने गोवर्धन की दंडवत लगाई परिक्रमा
Rajasthan news LIVE UPDATE: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी ने अपने पुत्र के साथ मथुरा में गोवर्धन पर्वत की दंडवत परिक्रमा लगाया. भजन लाल शर्मा खुद भी गिर्राज महाराज के भक्त रहे हैं और कई वर्षों से गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा लगाते रहे हैं. बताया जा रहा है कि भजनलाल शर्मा के सीएम बनने के बाद फैमिली के लोगों ने ये परिक्रमा लगाई है. - 12:57 PM • 28 Dec 2023
Rajasthan news LIVE UPDATE: डिप्टी सीएम दीया कुमारी अपने विधानसभा क्षेत्र में लगा रहीं झाड़ू, जानें वजह
Rajasthan news LIVE UPDATE: विद्याधरनगर विधानसभा से रिकॉर्ड मतों से विजयी हुईं जयपुर राजघराने की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर मनाये जा रहे 'सेवा स्वच्छता सप्ताह' के तहत गुरुवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 में टीम 9 द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान में शामिल हुईं. उन्होंने ट्विट कर इसकी जानकारी दी. - 11:42 AM • 28 Dec 2023
Rajasthan New Cabinet: ये 12 विधायक बन सकते हैं मंत्री
Rajasthan New Cabinet: बीजेपी सूत्रों की मानें तो 17 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें 12 नाम के भी सामने आने की चर्चा है. यहां क्लिक करके पढ़ें वो 12 नाम जो बन सकते हैं मंत्री - 11:42 AM • 28 Dec 2023
Rajasthan news LIVE UPDATE: संकल्प पत्र का एक वादा पूरा करते हुए सीएम भजनलाल ने किया ये ट्विट
Rajasthan news LIVE UPDATE: संकल्प पत्र में किए गए वादे के तहत उज्जवला गैस कनेक्शन वालों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान करने के साथ नए सीएम भजनलाल ने ट्विट कर कहा- जो कहा सो किया. - 11:26 AM • 28 Dec 2023
Rajasthan New Cabinet: बजने लगे विधायकों के फोन
Rajasthan New Cabinet: जानकारी के अनुसार अब विधायकों को कैबिनेट के शपथ के लिए फोन जाने लगे हैं. अधिकतर फोन जयपुर से बाहर के विधायकों को गए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT