लाइव
Rajasthan Live: सदन में स्पीकर वासुदेव देवनानी के लिए पायलट ने कहा कुछ ऐसा, हंस पड़े लोग!
BhajanLal Sharma: राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार मंथन जारी है. अब इसे लेकर एक बार फिर सुगबुगाहट तेज हो गई है. सीएम भजन लाल शर्मा दिल्ली के लिए रवाना हो गए है. संभावना है कि सीएम आज दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा होगी. साथ ही मंत्रिमंडल की लिस्ट तैयार होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.
पढ़िए दिनभर का लाइव अपडेट
ADVERTISEMENT
Rajasthan Election: पूर्वी राजस्थान में हुई बंपर वोटिंग, जनता ने दिया किसका साथ?
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:19 PM • 21 Dec 2023
Rajasthan assembly LIVE: सदन में स्पीकर देवनानी के लिए पायलट ने तारीफों के पुल बांधे
Rajasthan assembly LIVE: सचिन पायलट ने गुरुवार को सदन में विधानसभा स्पीकर देवनानी की तारीफें की. उन्होंने कहा कि आप दलगत राजनीति से ऊपर उठ चुके हैं. हमलोगों ने सोचा था कि इस बार स्पीकर का चुनाव होगा...फिर जब अखबार से पता पड़ा कि हो सकता है आपका नाम सामने आए तो फिर हम सबने मन बनाया कि देवनानी जी बनेंगे तो चुनाव सर्वसम्मति से होगा. Video - 03:40 PM • 21 Dec 2023
Rajasthan assembly LIVE: किरोड़ लाल मीणा ने सचिन पायलट को लेकर कर दी ये मांग
Rajasthan assembly LIVE: डिप्टी प्रोटेम स्पीकर और बीजेपी के जुझारू नेता किरोड़ी लाल मीणा का पायलट प्रेम एक बार फिर छलका है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को नेता प्रतिपक्ष बनना चाहिए. - 01:31 PM • 21 Dec 2023
Rajasthan assembly LIVE: नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा का पहला दिन रहा काफी रोचक
Rajasthan assembly LIVE: नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा के पहले दिन ऐसे कई दृश्य देखे गए जो काफी रोचक थे. इनमें से एक दृश्य रविंद्र सिंह भाटी का था. राजस्थान विधानसभा 2023 में सबसे युवा विधायक भाटी जब पहली बार विधानसभा पहुंचे तो उसकी सीढ़ियों पर माथा टेक फिर प्रचीर को ऐसे निहारा जैसे मंदिर में जाने से पहले किसी याचक की मुराद पूरी हो गई हो. - 01:11 PM • 21 Dec 2023
Bhajanlal sharma: मोदी से सीएम ने की मुलाकात
सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहे. - 12:40 PM • 21 Dec 2023
Rajasthan new CM: भजनलाल शर्मा पहुंचे संसद
दिल्ली पहुंचने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संसद पहुंचे. - 11:26 AM • 21 Dec 2023
Rajasthan cabinet: कैबिनेट पर आज लग जाएगी मुहर!
सीएम भजन लाल शर्मा और दोनों उपमुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे हैं. गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी से मुलाकात होनी है. दोपहर 2 :30 बजे वापस जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है. पीएम मोदी की मुहर के बाद भजनलाल के मंत्रिमंडल की तस्वीर साफ हो जाएगी. - 10:50 AM • 21 Dec 2023
Bhajanlal sharma: सीएम भजनलाल ने गहलोत से की मुलाकात
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की है. 20 दिसंबर बुधवार शाम की इस मुलाकात की काफी चर्चा है. इस दौरान सीएम भजन लाल 8, सिविल लाइन स्थित अशोक गहलोत के घर पहुंचे. जहां दोनों नेताओं की मुलाकात की. आपस में तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. - 09:48 AM • 21 Dec 2023
Rajasthan cabinet list: फिलहाल राज्यपाल उदयपुर में, 23-23 को होगा मंत्रिमंडल विस्तार!
मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्रिमंडल का विस्तार 23 या 24 दिसंबर को हो सकता है, क्योंकि 20 से 22 दिसंबर तक राज्यपाल कलराज मिश्र का उदयपुर दौरा प्रस्तावित है. राज्यपाल के उदयपुर से वापस लौट के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार संभव है. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले दो दिन बाद भजन लाल शर्मा अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. - 09:22 AM • 21 Dec 2023
Bhajanlal sharma: पिछली बार इन नेताओं से हुई थी सीएम की मुलाकात
पिछली बार दिल्ली दौरे के दौरान सीएम ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति कुलदीप धनकड़ से तमाम पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. - 08:57 AM • 21 Dec 2023
Rajasthan Cabinet list: इसी हफ्ते सीएम का दूसरी बार दिल्ली दौरा
बता दें कि इसी सप्ताह में सीएम भजनलाल का यह दिल्ली का दूसरा दौर है. इससे पहले 16 दिसंबर को सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली गए थे. - 08:33 AM • 21 Dec 2023
Rajasthan CM: आज ये रहेगा सीएम का शेड्यूल
सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर 12:15 बजे सीएम के दिल्ली से वापस लौटने का कार्यक्रम है, दोपहर 1:30 बजे जयपुर पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंथन हो सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT