लाइव

Rajasthan News Live: बीजेपी ने 7 और सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, जयपुर से रामचरण बोहरा का टिकट काटा

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Rajasthan Live News: आज 24 मार्च, रविवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:46 PM • 24 Mar 2024

    BJP List: राजसमंद से विश्वराज सिंह मेवाड़ की पत्नी महिमा सिंह को मिला टिकट

    BJP List: राजसमंद लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने महिमा सिंह को मैदान में उतारा है. महिमा सिंह विश्वराज सिंह मेवाड़ की पत्नी हैं. विश्वराज सिंह मेवाड़ वर्तमान में नाथद्वारा से बीजेपी विधायक हैं.

  • 09:32 PM • 24 Mar 2024

    Rajasthan BJP List: बीजेपी ने 3 मौजूदा सांसदों के टिकट काटे

    Rajasthan BJP List: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान की 7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है जिसमें 3 मौजूदा सांसदों का टिकट काटा गया है. बीजेपी ने जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, झुंझनूं सांसद नरेंद्र कुमार और श्रीगंगानगर सांसद निहाल चंद का टिकट काटकर नए चेहरों को मैदान में उतारा है.

  • ADVERTISEMENT

  • 09:16 PM • 24 Mar 2024

    BJP List: बीजेपी ने जयपुर से रामचरण बोहरा का टिकट काटा, मंजू शर्मा को बनाया उम्मीदवार

    BJP List: जयपुर शहर सीट से मौजदा सांसद रामचरण बोहरा का बीजेपी ने टिकट काट दिया है. उनकी जगह पार्टी ने मंजू शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने जयपुर शहर से अपने उम्मीदवार को बदलते हुए सुनील शर्मा की जगह प्रताप सिंह खाचरियावास को मैदान में उतारा है. अब मंजू शर्मा का सीधा मुकाबला कांग्रेस के खाचरियावास से होगा. 

  • 09:09 PM • 24 Mar 2024

    BJP List: बीजेपी ने जयपुर समेत राजस्थान की 7 और सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

    BJP List: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव (loksabha election 2024) के लिए रविवार को जयपुर शहर समेत राजस्थान की 7 और सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. जयपुर शहर से मंजू शर्मा, जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह, टोंक-सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, अजमेर से भागीरथ चौधरी, राजसमंद से महिमा विश्वेश्वर सिंह, गंगानगर से प्रियंका बालन और झुंझुनू से शुभकरण चौधरी को टिकट मिला है. 

  • 08:36 PM • 24 Mar 2024

    Congress List: कांग्रेस ने जयपुर से बदला अपना उम्मीदवार, दौसा से मुरारीलाल मीणा को टिकट मिला

    Congress List: कांग्रेस ने बढ़ते विवाद को देखते हुए जयपुर शहर से अपने उम्मीदवार सुनील शर्मा को बदल दिया है और उनकी जगह पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया है. वहीं दौसा सीट से मुरारी मीणा को उम्मीदवार बनाया है.

  • 06:56 PM • 24 Mar 2024

    रविंद्र भाटी ने बुलाई बड़ी बैठक, लोकसभा चुनाव लड़ने का कर सकते हैं ऐलान!

    लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच रविंद्र सिंह भाटी (Shiv MLA Ravindra Singh Bhati) ने 26 मार्च को बाड़मेर जिला मुख्यालय के आलोक आश्रम में सर्वसमाज की बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि भाटी इस बैठक में लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर सकते हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

     

     

  • ADVERTISEMENT

  • 04:33 PM • 24 Mar 2024

    टोंक-सवाई माधोपुर से किसी महिला को प्रत्याशी बनाएगी बीजेपी!

    BJP List: कांग्रेस पार्टी राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर सीट से हरीश मीणा को टिकट दे चुकी है लेकिन बीजेपी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. टोंक सवाई माधोपुर से सुखबीर जौनपुरिया की जगह सौम्या गुर्जर या सुनीता बैंसला को टिकट मिल सकता है. 

  • 04:28 PM • 24 Mar 2024

    जयपुर की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 5 मजदूरों की मौत

    Jaipur: जयपुर में केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 2 मजदूर गंभीर घायल हो गए जिनका एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी हैं. हादसा बस्सी तहसील के बेनाड़ा इलाके का है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 04:26 PM • 24 Mar 2024

    जयपुर से रामचरण बोहरा का कट सकता है टिकट

    Jaipur Loksabha Seat: जयपुर शहर सीट से दो बार के सांसद रामचरण बोहरा का बीजेपी टिकट काट सकती है. राजस्थान की बची हुई 10 सीटों पर बीजेपी जल्द उम्मीदवारों का ऐलान करने वाली हैं. चर्चाएं हैं कि इस बार जयपुर शहर सीट पर किसी नए चेहरे को मौका दिया जाएगा. 

  • 04:23 PM • 24 Mar 2024

    आज जारी हो सकती है बीजेपी प्रत्याशियों की एक और लिस्ट

    BJP List: लोकसभा चुनाव (loksabha election 2024) के लिए बीजेपी राजस्थान के बचे हुए प्रत्याशियों का ऐलान आज कर सकती है. राजस्थान की 15 सीटों पर तो बीजेपी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. अब 10 सीटों पर टिकट फाइनल किए जाने शेष हैं. इस बार बीजेपी राजस्थान के 7-8 मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दे सकती है.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT