Rajasthan weather: उदयपुर समेत 6 जिलों में IMD का भारी बारिश का Alert
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार यानी 10 जुलाई को अजमेर, अलवर, दौसा, जयपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, जालौर और टोंक में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

राजस्थान (rajasthan weather update) में बारिश का दौर जारी है. सोमवार को सबसे ज्यादा जयपुर (jaipur weather news) के कालवाड़ में 93 मिलीमीटर और सबसे कम नागौर में 57 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक बुधवार को उदयपुर (udaipur weather alert) समेत बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार यानी 10 जुलाई को अजमेर, अलवर, दौसा, जयपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, जालौर और टोंक में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां मेघगर्जन, वज्रपात के अलावा हल्की बारिश होने के आसार हैं.
मानसून ट्रफ लाइन दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से 9 और 10 जुलाई को दक्षिणी राजस्थान के साथ ही पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां होंगी. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.
11 को भरतपुर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट (heavy rainfall in bharatpur)
11 जुलाई को मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की और शिफ्ट होने से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दिखने की संभावना है. इस दौरान भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और शेष भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. 12 और 13 जुलाई को केवल छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश के आसार हैं. इस दौरान अधिकांश भागों के शुष्क रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें...
सोमवार को यहां हुई जमकर बारिश (rainfall in rajasthan)
सोमवार को जयपुर में कालवाड़ में 93 मिलीमीटर , सांभर में 78, सवाई माधोपुर के मलारना में 85, चौथ का बरवाड़ा में 69 और पश्चिमी राजस्थान के नागौर में 57 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं बीकानेर और बाड़मेर में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री दर्ज किया गया. सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 30.0 डिग्री बाड़मेर में रिकॉर्ड किया गया.










