Rajasthan Weather Update: भरतपुर, जयपुर, अजमेर समेत इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट जारी!
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस समय मौसम के मिजाज बदलते नजर आ रहे हैं. राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है, जिससे जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है.
ADVERTISEMENT

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस समय मौसम के मिजाज बदलते नजर आ रहे हैं. राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है, जिससे जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है. खासकर जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, और अलवर जैसे जिलों में भारी बारिश ने लोगों की दिनचर्या को बाधित कर दिया है.
जयपुर में झमाझम बारिश
- राजधानी जयपुर में बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ. मालवीय नगर, बजाज नगर, टोंक फाटक, 22 गोदाम, और जेएलएन मार्ग जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जोधपुर में मौसम का बदलाव
यह भी पढ़ें...
- जोधपुर में दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली. लगभग 3 बजे शहर के भीतरी इलाकों जैसे खांडा फलसा और जल जोग चौराहा क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सड़कों पर पानी नदी की तरह बहने लगा.
कोटा और चित्तौड़गढ़ में भी बारिश का कहर
- कोटा में भी दोपहर 3 बजे के करीब तेज बारिश हुई, जिससे शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं, चित्तौड़गढ़ में सुबह की तेज धूप और उमस के बाद दोपहर 3:15 बजे से बारिश शुरू हुई, जिसने लोगों को थोड़ी राहत दी.
राजस्थान मौसम अपडेट: (Rajasthan Weather Alert)
आज उत्तरी बांग्लादेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है. उक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है. इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. कोटा व उदयपुर व जयपुर संभाग के जिलों में आगामी 5-6 दिन कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में 25- 26 अगस्त के दौरान बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने ने की प्रबल संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. 24 से 26 अगस्त के दौरान जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है.