Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर पलटेगा मौसम, इन जिलों में होगी झमाझमा बारिश, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट
Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में बारिश देखने को मिली. वहीं मौसम विभाग आगामी दिनों में फिर से बारिश की संभावना जता रहा है.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में बारिश देखने को मिली. वहीं मौसम विभाग आगामी दिनों में फिर से बारिश की संभावना जता रहा है. बारिश के चलते प्रदेश में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. हनुमानगढ़ में बारिश के चलते न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया .वहीं माउंट आबू में सबसे कम 11,7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान मौसम अपडेट: 8 अप्रैल (Rajasthan Weather Alert)
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतर भागों में अधिकतम तापमान 1-2 डिग्री वृद्धि होने की संभावना है. राज्य के अजमेर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभागों में अधिकतम तापमान (36-40) सामान्य दर्ज होने की संभावना है. इसके पश्चात 3 दिनों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री तापमान होने की संभावना है.
मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast)
प्रदेश में एक बार फिर से बारिश देखने को मिल सकती है. 9 अप्रैल को कोटा संभाग में बारिश की संभावना बताई गई है. वहीं 10 अप्रैल को उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में बारिश हो सकती है. 11 अप्रैल को उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में बारिश हो सकती है. इसके अलावा 12 अप्रैल को अजमेर, उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
ADVERTISEMENT
प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान (Temperature in Rajasthan)
अजमेर 36.6, भीलवाड़ा 37.0, अलवर 35.6, जयपुर 36.8, सीकर 35.5, कोटा 38.0, बाड़मेर 39.9, जैसलमेर 38.5, जोधपुर 38.8, बीकानेर 38.0, चूरू 37.2, श्रीगंगानगर 38.1, धौलपुर 37.4, डूंगरपुर 38.3, जालौर 39.0, सिरोही 37.6, सीकर (फतेहपुर) 37.5, करौली 37.5 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया. बाड़मेर में सबसे अधिक 39.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
ADVERTISEMENT