टोंकः इस्लाम धर्म पर टिप्पणी के बाद बाबा रामदेव का विरोध, वकीलों की शिकायत पर परिवाद दर्ज
Tonk News: योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से हाल ही में बाड़मेर में एक धर्मसभा में इस्लाम धर्म को लेकर दिए गए बयान को लेकर विरोध तेज हो गया है. बीतें शुक्रवार को टोंक में बीते दिन कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से विरोध किया गया था. जिसके बाद अब वकीलों ने भी एफआईआर […]
ADVERTISEMENT
Tonk News: योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से हाल ही में बाड़मेर में एक धर्मसभा में इस्लाम धर्म को लेकर दिए गए बयान को लेकर विरोध तेज हो गया है. बीतें शुक्रवार को टोंक में बीते दिन कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से विरोध किया गया था.
जिसके बाद अब वकीलों ने भी एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है. मुस्लिम समाज के वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली थाने में शिकायत दी. प्रतिनिधिमंडल ने बाबा रामदेव के बयान को भड़काऊ और नफरत फैलाने वाला बताकर उनके विरूद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किए जाने की मांग की.
कार्यवाहक थानाधिकारी नंद सिंह को इस संबंध में शिकायत सौंपी. उच्चाधिकारियों से निर्देश के बाद बाबा रामदेव के विरूद्ध कोतवाली थाने में परिवाद दर्ज कर लिया गया. थानाधिकारी ने बताया कि अब पुलिस इस मामले में जांच करेगी और फिर उच्चाधिकारीयों के जैसे भी निर्देश होंगे उस तरह की कार्यवाही की जाएगी. वहीं, वकीलों का कहना है कि बाबा रामदेव नें इस्लाम धर्म के विरूद्ध जिस तरह की बयान दिया है वह बेहद गैर ज़िम्मेदाराना और लोगों की भावनाएं भड़काने वाला है. ऐसे में उनके विरूद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT