Barmer: तूफान ‘Biparjoy’ की एन्ट्री, Ground Zero पर राजस्थान तक, कैमरे पर तूफान की पहली तस्वीर!
Barmer: Entry of Cyclone ‘Biparjoy’, Ground Zero till Rajasthan, First picture of the storm on camera!
ADVERTISEMENT
Barmer: Entry of Cyclone ‘Biparjoy’, Ground Zero till Rajasthan, First picture of the storm on camera!
बिपरजॉय तूफान का असर राजस्थान में बाड़मेर और जालोर में सर्वाधिक देखने को मिलेगा। ऐसी मौसम विभाग ने संभावनाएं जताई थी। इसी बीच बाड़मेर जिले के सीमावर्ती सेड़वा, बाखासर समेत कई गांव और शहर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो चुकी है। दूसरी तरफ तूफानी बारिश के बीच दर्जनों गांवों की बिजली गुल हो चुकी है। बाखासर के साथनीय निवासी के मुताबिक इलाके में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी और अंधेरा छा गया है। मौसम विभाग की संभावना को देखते हुए बाड़मेर के प्रशासन ने सेना, बीएसएफ और एसडीआरएफ ने विभिन्न गांव के निचले इलाकों को चिन्हित कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना शुरू कर दिया है। इसके लिए गांव की कई स्कूलों और सार्वजनिक भवनों में उनके रहने और खाने पीने की व्यय व्यवस्था कर रखी है।
प्रशासन ने एसडीआरएफ की दो विशेष टीमों को सेड़वा और गुड़ामालानी के लिए रवाना कर दिया है। इसके साथ ही एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी और स्थानीय पुलिस की टीमें विभिन्न इलाकों पर नजर बनाए हुए है। साथ ही मौसम विभाग से प्रत्येक आधे घंटे में नई अपडेट ली जा रही है। ताकि प्रभावित गांवों में समय रहते मुनादी करवाई जा सके। बाड़मेर जिले की बात करें तो पाकिस्तान से लगती बाड़मेर की सीमा के गांव और गुजरात के कच्छ के रण से लगते बाखासर समेत आसपास के गांवों में बिपरजॉय तूफान का असर अभी से शुरू हो गया है। बाड़मेर शहर में हवाओं के साथ बारिश शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक आज गुरुवार शाम को चक्रवती तूफान गुजरात के कच्छ के रण से टकराएगा और उसके बाद राजस्थान के बाड़मेर और जालोर के प्रवेश करेगा। इससे दोनों जिलों के प्रभावित इलाकों के गांवों में दहशत का माहौल है। प्रशासन इन इलाकों के लोगों से समझाइश कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के प्रयास में जुट गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Barmer: Entry of Cyclone ‘Biparjoy’, Ground Zero till Rajasthan, First picture of the storm on camera!
ADVERTISEMENT