रविंद्र सिंह भाटी के सामने झुकी भजनलाल सरकार! 4 जून के नतीजों से पहले माननी पड़ी ये बातें

ADVERTISEMENT
Shiv MLA Ravindra Singh Bhati: शिव विधायक रविंद्र सिंह ने मांगे पूरी होने पर धरना खत्म करने की घोषणा कर दी है.
बाड़मेर (barmer news) के जिला कारागृह में बंदी की मौत के मामले में धरना दे रहे रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh bhati protest) ने अब धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी है. गुरुवार देर रात वार्ताओं के कई दौर के बाद मांगों पर सहमति बनने के बाद यह धरना खत्म हुआ है. इसमें जेलर को निलम्बित करने और चिकित्सक को एपीओ करने का भी निर्णय हुआ है. इसके बाद जेल के बाहर दो दिनों से चल रहा धरना खत्म हो गया.
दरअसल, बाड़मेर जेल में बंदी जयसिंह आकोड़ा की बुधवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. इसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर करीब 36 घंटे से परिजन व शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी धरने पर बैठे थे. परिजनों ने जेल प्रशासन पर चिकन पॉक्स से पीड़ित बंदी का समय पर उपचार नहीं करने का भी आरोप लगाया.
वार्ता में ये अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे शामिल
गुरुवार शाम को जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार, संभागीय आयुक्त बाड़मेर पहुंचे थे. इसके बाद वार्ता के कई दौर चले जिसमें बात नतीजे तक पहुंची. वार्ता में शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी, सिवाना विधायक हमीरसिंह, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, स्वरूपसिंह खारा आदि शामिल हुए थे.










