Sanchore से BJP उम्मीदवार की गाड़ी तोड़ी, जानिए किसने करवाया हमला!
Car of BJP candidate from Sanchore broken, know who carried out the attack!
ADVERTISEMENT
Car of BJP candidate from Sanchore broken, know who carried out the attack!
जालोर से बीजेपी के सांसद देव जी पटेल को बीजेपी ने सांचौर से उम्मीदवार बनाने का ऐलान क्या किया, मानो देव जी की शामत ही आ गई। सांसद देवजी पटेल का काफिला सांचौर से गुजर रहा था, तभी उनके काफिले को लोगों की भीड़ ने घेर लिया, पहले तो देव जी को काले झंडे दिखाए गए, उनके खिलाफ नारेबाजी की गई, और तो और उनकी गाड़ी का कांच तक तोड़ दिया गया। देवजी पटेल के काफिले की दूसरी गाड़ी पर भी कुछ इसी तरह से हमला किया गया। देवजी पटेल के साथ मौजूद उनके करीबियों से हमारे रिपोर्टर नरेश बिश्वनोई ने बात कर इस हमले की वजह जानने की कोशिश की, तो पता चला कि देव जी पटेल पर हुआ ये हमला उनके विरोधियों और दानाराम चौधरी और जीवाराम चौधरी के समर्थकों ने करवाया था। सांचोर से बीजेपी उम्मीदवार बनने के लिए दानाराम और जीवाराम दोनों ही खुद को
प्रबल दावेदार मान रहे थे, लेकिन सांसद देव जी पटेल को टिकट मिलते ही इनके अरमानों पर पानी फिर गया। जिसके बाद इनके समर्थकों के निशाने पर सांसद और बीजेपी के
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उम्मीदवार देवजी पटेल आ चुके हैं। सांचौर से बीजेपी के उम्मीदवार और जालोर सांसद देवजी पटेल पथमेड़ा से दर्शन लेकर लौट रहे थे तभी बडसम में उन्हें काले झण्डे दिखाकर पहले विरोध किया गया, और फिर उनपर हमला किया गया । देवजी पटेल के काफिले की तीन गाडियों पर लाठियो और पत्थरों से हमला हुआ।
Car of BJP candidate from Sanchore broken, know who carried out the attack!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT