सचिन पर निगाहें, ज़मीन पर जादूगर, युद्धभूमि से दूर महारानी!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Eyes on Sachin, Magician on the ground, Queen away from the battlefield!

social share
google news

बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजस्थान की पूर्व सीएम श्रीमती वसुन्धरा राजे को चुनावी साल में जिम्मेदारी दे दी गई है. लेकिन यह जिम्मेदारी राजस्थान विधानसभा की नहीं, बल्कि झारखंड लोकसभा के लिए दी गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी की गुटबाजी को शांत करने के लिए पुनिया और राजे को प्रदेश से बाहर भेजा गया है. वसुंधरा राजे ने अपने भाषण में कहा कि 2024 में मोदी जी को हैट्रिक लगाने से कोई नहीं रोक सकता.

उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक फ़ैसलों की वजह से मोदी जी देश में गेमचेंजर बने. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि वसुंधरा के लिए गेमचेंजर वाला फैसला मोदी कब लेंगे या राजस्थान की सियासत में फिर कोई बड़ा खेल होगा. खैर, जो भी फैसला हो वो तो भविष्य बताएगा. लेकिन वसुंधरा राजे के बिना बीजेपी के लिए मुश्किल भी कम नहीं. देश भर में अपना डंका बजाने वाली पार्टी के लिए राजस्थान जैसे राज्य में विरोध प्रदर्शन में 5 हजार लोग जुटा पाना भी मुश्किल दिख रहा है. किरोड़ीलाल, सीपी जोशी समेत कई दिग्गजों की मौजूदगी में जब प्रदर्शन हुआ तो हाल कुछ ऐसा ही दिखा. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग इसे बीजेपी का फ्लॉप शो कह रहे हैं.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Eyes on Sachin, Magician on the ground, Queen away from the battlefield!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT